Rashmika-Vijay Engagement: साउथ से लेकर बॉलीवुड में अपनी अदाकारी का जलवा बिखरे चुकी रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म एनिमल को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. फिल्म में उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हुई है. रश्मिका की क्यूटनेस पर लाखों लोग अपना दिल हार बैठे हैं. उन्होंने बेहद कम उम्र में साउथ से लेकर बॉलीवुड में अपना नाम कमाया है. एक्ट्रेस हमेशा ही किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. वहीं, इस बार रश्मिका अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आ गई है. 


रश्मिका करने जा रहीं सगाई?
दरअसल, रश्मिका मंदाना का नाम लंबे समय से साउथ स्टार विजय देवरकोंडा के साथ जोड़ा जा रहा है. कई बार दोनों को साथ में स्पॉट भी किया गया है. वहीं, अब कपल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. इंस्टेंट बॉलीवुड के मुताबिक रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा अपने अपने रिश्ते को ऑफिशियल करने वाले हैं. 


जी हां, इंस्टेंट बॉलीवुड के मुताबिक रश्मिका और विजय अगले महीने यानी फरवरी में सगाई कर सकते हैं. हालांकि, अभी तक दोनों स्टार्स की तरफ से इस पर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं कि गई है. रश्मिका और विजय की सगाई की खबर सुनने के बाद उनके फैंस खुशी से झूम उठे हैं. 



इससे पहले रश्मिका ने किया था इस साउथ एक्टर को डेट
बता दें कि, रश्मिका मंदाना इससे पहले साउथ के जाने माने स्टार रक्षित शेट्टी संग रिलेशनशिप में रह चुकी हैं. एक्ट्रेस ने उनसे सगाई तक कर ली थी. लेकिन किसी वजह से दोनों का ये रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच सका और दोनों का ब्रेकअप हो गया. 


वर्क फ्रंट की बात करें तो, रश्मिका हाल ही में रणबीर कपूर के साथ फिल्म एनिमल में नजर आईं थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की. हाल ही में फिल्म की सक्सेस पार्टी भी होस्ट की गई थी. 

यह भी पढ़ें: Raid 2: इलियाना डिक्रूज का अजय देवगन की फिल्म से पत्ता हुआ साफ, वाणी कपूर ने किया रिप्लेस