Ram Gopal On M.M. Keeranvani Statement: फेमस कंपोजर एम.एम. कीरावानी अब सिंगिंग की दुनिया में एक जाना-माना नाम बन चुके हैं. फिल्म ‘आरआरआर’ के गाने ‘नाटू नाटू’ (Naatu Naatu) के लिए ऑस्कर पाने के बाद कीरावानी ने पूरे देश को प्राउड फील कराया है. कीरावानी का ये पहला ऑस्कर था, लेकिन वह अपना पहला ऑस्कर राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) को मानते हैं. जी हां, आपने सही पढ़ा. हाल ही में, कीरावानी ने कहा कि राम गोपाल उनके पहले ऑस्कर हैं.

दरअसल, एम.एम. कीरावानी ने जब इंडस्ट्री में कदम रखने का फैसला किया था और वह संघर्ष कर रहे थे, तब किसी ने उनकी मदद नहीं की थी. उस वक्त एक डायरेक्टक राम गोपाल ही थे, जिन्होंने कीरावानी को फिल्मी दुनिया में चमकने का एक मौका दिया था. उन्होंने कीरावानी को 1991 में आई फिल्म ‘क्षणा क्षणं’ से ब्रेक दिया था. इसी वजह से वह कीरावानी की बहुत इज्जत करते हैं. Galatta Plus को दिए एक इंटरव्यू में कीरावानी ने राम गोपाल के बारे में बात की.

कीरावानी ने की राम गोपाल की तारीफ

कीरावानी ने कहा, “राम गोपाल वर्मा मेरे पहले ऑस्कर थे. अब मुझे 2023 में अकादमी पुरस्कार मिला है, यह मेरा दूसरा ऑस्कर है. ऐसा इसलिए क्योंकि सभी लोगों की तरह मैंने भी 51 लोगों को अप्रोच किया था, उनमें से कुछ लोगों ने शायद मेरे ऑडियो कैसेट्स कचरे में फेंक दिया, जिसे उन्होंने सुना भी नहीं. एक अजनबी आपके पास आता है और आपसे उसकी धुन सुनने के लिए कहता है ... उनमें से कुछ को पसंद आया होगा लेकिन उन्होंने दिलचस्पी नहीं ली, हालांकि, ये मेरी मैरिट थी.”

कीरावानी के बयान पर राम गोपाल का रिएक्शन

कीरावानी ने आगे कहा, “राम गोपाल वर्मा ने मुझे अपनी फिल्म ‘क्षण क्षणं’ में काम करने का मौका दिया, जो मेगा हिट थी. राम गोपाल ने मेरे करियर में एक ऑस्कर की भूमिका निभाई. वह मेरे ऑस्कर थे.” कीरावानी के इस स्टेटमेंट पर राम गोपाल वर्मा ने हैरानगी के साथ रिएक्शन दिया. उन्होंने एक ट्वीट कर कहा, “हे कीरावानी, मैं मरा हुआ महसूस कर रहा हूं, क्योंकि मरे हुए लोगों की ही ऐसी प्रशंसा होती है.”

यह भी पढ़ें- पति Nick Jonas के साथ वीकेंड नाइट एंजॉय करने निकलीं Priyanka Chopra, हो गई ऐसी हालत, वीडियो शेयर कर कही ये बात