Ram Charan Mobbed At Delhi Airport: ऑस्कर 2023 (Oscar 2023) में 'आरआरआर' के गाने 'नाटू नाटू' की बड़ी जीत के बाद राम चरण ने वतन वापसी कर ली है. दिल्ली एयरपोर्ट पर वो अपनी पत्नी उपासना के साथ नजर आए, जहां फैंस की भारी-भरकम भीड़ ने उन्हें घेर लिया. हालांकि राम चरण भी इस भीड़ में अपने फैंस के साथ मुस्कुराते हुए नजर आए और फिर बचते-बचाते पत्नी के साथ खुद को इस भीड़ से निकाला. एयरपोर्ट से बाहर आने के बाद कार की रूफ टॉप से बाहर निकलकर अभिनेता ने अपने फैंस के लिए हाथ हिलाया. 


एयरपोर्ट पर राम चरण को फैंस ने घेरा


दिल्ली एयरपोर्ट पर मीडिया के अलावा राम चरण के फैंस उनके साथ एक सेल्फी लेने के लिए बेकरार दिखे. इसके अलावा 'आरआरआर' का झंडा लिए भी कई फैंस ने एयरपोर्ट पर राम चरण का स्वागत किया. 'आरआरआर' की अपार सफलता के बाद राम चरण पैन इंडिया स्टार बन गए हैं. उनकी फैन फॉलोइंग में भी जबरदस्त इजाफा हुआ है. 






 






ऑस्कर में जीत हासिल कर राम चरण ने की वापसी


बता दें, एक दिन पहले जूनियर एनटीआर ने भी ऑस्कर में जीत हासिल करने के बाद वापसी की थी. हैदराबाद एयरपोर्ट पर उन्हें भी फैंस ने घेर लिया था, जिसके बाद वो भी भीड़ से खुद को बचाते हुए निकले. हालांकि जूनियर एनटीआर ने भी बाहर आने के बाद फैंस से अच्छे से मुलाकात की. 


आपको बता दें, 'आरआरआर' (RRR) फिल्म के गाने 'नाटू नाटू' ने ऑस्कर में जीत हासिल करने के के बाद देश का मान बढ़ा दिया है. राम चरण, जूनियर एनटीआर और एसएस राजामौली का कद अब फिल्म इंडस्ट्री में और ऊंचा हो गया है. जिस तरह से भीड़ ने इन सितारों का स्वागत किया ये इनकी सफलता का ही नतीजा है. 


ये भी पढ़ें:


April 2023 Movie Release: 'शाकुंतलम', से लेकर 'पीएस 2' तक, ये हैं अप्रैल में रिलीज होने वाली 5 बड़ी फिल्में