Ram Charan Upcoming Film : साउथ सुपरस्टार राम चरण लंबे समय से अपनी अपमकिंग फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. एक्टर की फिल्म गेम चेंजर को लेकर उनके फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं. आरआरआर के बाद अब राम चरण फिल्म गेम चेंजर में नजर आएंगे. वहीं अब राम चरम की एक और फिल्म का ऐलान हो गया है. राम चरण 27 मार्च को अपना जन्मदिन मनाने वाले हैं.



राम चरण ने पुष्पा 2 डायरेक्टर सुकुमार संग मिलाया हाथ
एक्टर ने अपने बर्थडे से पहले ही अपने फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दे दिया है. राम चरण ने अपनी नई फिल्म आरसी 16 का ऐलान कर दिया है. खास बात ये है कि इस फिल्म को पुष्पा 2 डायरेक्टर सुकुमार ही डायरेक्ट करने वाले हैं. 


जी हां, रिपोर्ट के मुताबिक राम चरण की फिल्म आरसी 16 में सुकुमार संग काम करते नजर आएंगे. फिलहाल सुकुमार अपनी मोस्ट अवेटिड फिल्म पुष्पा 2 को पूरा करने में बिजी है. अल्लू अर्जुन स्टारर ये फिल्म इसी साल 15 अगस्त के मौके पर रिलीज होने वाली है. राम चरण ने अपने इंस्टाग्राम पर सुकुमार संग तस्वीर शेयर अपने कॉलोब्रेशन का ऐलान किया है .






बर्थडे के मौके पर अनाउंस हो सकता है आरसी16 का टाइटल
राम चरण के 38वें जन्मदिन पर एक और सरप्राइज मिलने वाला है. एक्टर के इस खास दिन पर उनकी फिल्म गेम चेंजर का पहला गाना भी रिलीज होने जा रहा है. इसके अलावा 27 मार्च को एक्टर की अपकमिंग फिल्म आरसी 16 का टाइटल भी अनाउंस हो सकता है. बताते चले किं आरसी 16 फिल्म में राम चरण के अपोजिट जाह्नवी कपूर नजर आ सकती हैं. लंबे समय से दोनों के एक साथ फिल्म ने नजर आने की खबरें चल रही हैं.  

इससे पहले इस फिल्म में बनी थी रामचरण-सुकुमार की जोड़ी
हाल ही में डायरेक्टर सुकुमार राम चरण की 16वीं फिल्म की पूजा सेरेमनी में पहुंचे थे. इस दौरान सुकुमार और राम चरण ने एक साथ कई तस्वीरें क्लिक कराई थी. बताते चलें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब सुकुमार और राम चरण एक साथ काम करने वाले हैं. इससे पहले दोनों ने फिल्म 'रंगास्थलम' में काम किया था. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. अब असुकुमार और रामचरम की फिल्म आरसी 16 के जोड़ी बनने से ये कहना गलत नहीं होगा कि ये फिल्म भी सुपरहिट साबित हो सकती है. ये फिल्म 2025 में रिलीज हो सकती है. 




यह भी पढ़ें: Holi 2024: किसी ने फूलों से तो किसी ने पेंट कर मनाई होली, अनुपमा से लेकर चारू अपोसा तक ने यूं सेलिब्रेट किया रंगों का त्योहार