Rajinikanth Baba: बॉक्स ऑफिस पर कमाई से किसी भी फिल्म की सक्सेस की सफलता तय होती है. इसके बाद फिल्म को हिट या फिर फ्लॉप का टैग दिया जाता है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जो रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी, लेकिन जब दूसरी बार सिनेमाघरों में रिलीज किया गया तो सुपरहिट कहलाई. उस मूवी का नाम है 'बाबा' (Baba). इसमें रजनीकांत (Rajinikanth) ने लीड रोल निभाया था. 

फ्लॉप हो गई थी रजनीकांत की फिल्मरजनीकांत को सुपरस्टार कहा जाता है. 72 की उम्र में भी वह फिल्मों में एक्टिव हैं और एक से एक फिल्मों में काम कर रहे हैं. साल 2002 में रजनीकांत की फिल्म 'बाबा' रिलीज हुई थी, जिसे ऑडियंस से निगेटिव रिव्यूज मिले. इस मूवी में मनीषा कोइराला भी नजर आई थीं, लेकिन फिल्म की कहानी लोगों का दिल जीतने में फेल हो गई. नतीजा ये हुआ कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. इससे डिस्ट्रब्यूटर्स को तगड़ा नुकसान उठाना पड़ गया था.

रजनीकांत ने की थी नुकसान की भरपाई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'बाबा' फिल्म बनने के बाद 17 करोड़ रुपये की ऊंची कीमत पर बिकी थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 3 करोड़ रुपये की कमाई कर पाई थी. इसके बाद रजनीकांत ने खुद डिस्ट्रीब्यूटर्स के नुकसान की भरपाई थी. उन्होंने इन्वेस्टमेंट का 25 फीसदी रकम खुद वापस कर दिया था. 2 दशक बाद सफल हुई रजनीकांत की फिल्मदो दशक बाद रजनीकांत (Rajinikanth) के जन्मदिन पर यानी 10 दिसंबर, 2022 को 'बाबा' (Baba) को दोबारा रिलीज किया गया और फिर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की. बताया जाता है कि फिल्म के क्लाइमैक्स को चेंज किया गया था और इसके रन टाइम को भी कम किया गया था. जैसे ही रजनीकांत की फिल्म 'बाबा' सिनेमाघरों में दोबारा पहुंची, तो इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. तमिलनाडु और अन्य दक्षिण राज्यों में थिएटर्स हाउसफुल हो गए थे. इस तरह रजनीकांत की दो दशक पहले फ्लॉप हो चुकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई.

यह भी पढ़ें-Tiger 3 Box Office Collection: सलमान खान की 'टाइगर 3' ने पहले दिन इस मूवी को चटाई धूल, लेकिन इस सुपरस्टार की दो फिल्मों के आगे हुई ढेर