साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत फिल्म ‘कुली’ को लेकर चर्चा में हैं. जो आज यानि 14 अगस्त को थिएटर्स में दस्तक दे चुकी है. फिल्म देखने के लिए फैंस की भारी भीड़ सिनेमाघरों में पहुंच रही है. इसी बीच ‘कुली’ को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. दरअसल रजनीकांत की ये फिल्म रिलीज होने के कुछ घंटों बाद ही ऑनलाइन लीक हो गई. जहां उसका HD प्रिंट देखने को मिल रहा है.
रिलीज के कुछ देर बाद ही ऑनलाइन लीक हुई ‘कुली’
रजनीकांत की ‘कुली’ को लेकर फैंस में काफी बज बना हुआ था. ऐसे में फिल्म को पहले दिन देखने के लिए फैंस की काफी भीड़ थिएटर्स में दिखी. लेकिन रिलीज होने के कुछ घंटों बाद ही फिल्म को एक बड़ा झटका लगा है. दरअसल रजनीकांत की ‘कुली’ ऑनलाइन पायरेसी का शिकार हो गई है. ये फिल्म अब कई वेबसाइट्स पर HD में उपलब्ध है. जिसे दर्शक धड़ल्ले से डाउनलोड कर रहें हैं.
किन साइट्स पर मौजूद है ‘कुली’?
Indian express की एक रिपोर्ट के अनुसार रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ Tamilrockers, Filmyzilla, Movierulez, Moviesda जैसी साइट्स पर HD क्वालिटी में मौजूद है. इनके अलावा टेलीग्राम पर भी फिल्म का लिंक खूब शेयर किया जा रहा है. रिलीज के दिन ही फिल्म का ऑनलाइन लीक होना मेकर्स के लिए काफी भारी पड़ सकता है. क्योंकि इससे फिल्म के कलेक्शन पर भारी असर पड़ सकता है.
‘कुली’ की स्टारकास्ट
फिल्म ‘कुली’ में रजनीकांत के साथ ही कमल हासन, श्रुति हासन, उपेंद्र, सौबिन शाहिर, सत्यराज, रेबा, मोनिका और आमिर खान जैसे स्टार्स नजर आ रहे हैं. आमिर ने फिल्म में जबरदस्त कैमियो किया है. फिल्म की फीस को लेकर आमिर काफी विवादों में भी रहे थे. जिसके बाद उनकी टीम ने सफाई भी दी थी और बताया था कि आमिर ने फिल्म में अपने रोल के लिए कोई फीस नहीं ली है.
ये भी पढ़ें -