Raayan Box Office Collection Day 2: साउथ स्टार धनुष की तमिल एक्शन-ड्रामा 'रायन' थिएटर्स में छा गई है. फिल्म 26 जुलाई को वर्ल्डवाइड सिनेमाघरों में रिलीज की गई और इसने दमदार ओपनिंग कर डाली. तीन भाषाओं में रिलीज हुई 'रायन' पहले दिन के कलेक्शन के साथ धनुष के करियर की बेस्ट ओपनर बन गई थी. वहीं अब महज दो दिनों में फिल्म ने करीब 30 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.

सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक 'रायन' ने पहले दिन 13.65 करोड़ से बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग ली. इससे पहले धनुष की किसी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन इतनी कमाई नहीं की थी. वहीं अब दूसरे दिन भी 'रायन' ने 13.85 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने दो दिन में कुल 27.5 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है.

'रायन' के दो दिन का कलेक्शन

दिन कलेक्शन
Day 1  ₹ 13.65 करोड़
Day 2 ₹ 13.85 करोड़
कुल ₹ 27.5 करोड़

'रायन' ने दी 'कैप्टन मिलर' को मातधनुष की फिल्म 'रायन' महज तीन भाषाओं- तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज हुई है. फिल्म ने दो दिन में 27 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन करके अपनी हिट फिल्म 'कैप्टन मिलर' को पछाड़ दिया है. 'कैप्टन मिलर' इसी साल 12 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने पहले दिन 8.7 करोड़ और दूसरे दिन 7.45 करोड़ यानी दो दिन में कुल 16.15 करोड़ रुपए कमाए थे.

'रायन': कहानी, स्टार कास्ट और बजटबता दें कि 'रायन' धनुष स्टारर 50वीं फिल्म है और इसका बजय 90 करोड़ रुपए बताया जा रहा है. फिल्म की कहानी की बात करें तो ये अपने परिवार के मारे जाने के बाद, एक शख्स के बदला लेने की कहानी है. फिल्म को खुद धनुष ने डायरेक्ट किया है जिसमें संदीप किशन, प्रकाश राज, दुशारा विजयन, अपर्णा बालमुरली, सेल्वाराघवन और कालिदास जयराम जैसे कलाकार भी अहम रोल में नजर आए हैं.

ये भी पढ़ें: करीना कपूर और अनंत अंबानी के बीच का ये कनेक्शन जानते हैं आप, तैमूर हैं वजह