Madhavan Appointed As New FTII President: साउथ सुपरस्टार आर माधवन को हाल ही में फिल्म रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट के लिए नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया था. अब एक्टर को FTII यानी  भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान और गवर्निंग काउंसिल का नया अध्यक्ष चुन लिया गया है. इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए दी है.


आईबी मिनिस्टर अनुराग ठाकुर ने एक्स (ट्विटर) पर FTII के नए अध्यक्ष के नाम की अनाउंसमेंट की है और आर माधवन को बधाई भी दी है. उन्होंने लिखा- FTII के अध्यक्ष और गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष के रूप में आपको चुने जाने पर आर माधवन जी को हार्दिक बधाई.






केंद्रीय मंत्री ने दी एक्टर को बधाई
अनुराग ठाकुर ने आगे लिखा- 'मुझे यकीन है कि आपका लंबा एक्सपीरियंस और मजबूत नैतिकता इस संस्थान को आगे बढ़ाएगी, सकारात्मक बदलाव लाएगी और इसे ऊचाईंयों पर ले जाएगी. आपको मेरी शुभकामनाएं.' वहीं इस पोस्ट पर आर माधवन ने भी रिप्लाई करते हुए केंद्रीय मंत्री का शुक्रिया अदा किया है. माधवन ने लिखा, 'सम्मान और बधाईयों के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया अनुराग ठाकुर जी. मैं सभी उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा.'






'रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट' के लिए मिला नेशनल अवॉर्ड
बता दें कि आर माधवन को हाल ही में फिल्म 'रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट' के लिए नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. उनकी यह फिल्म इंडियन रॉकेट साइंटिस्ट नंबी नारायणन की बायोपिक है. फिल्म ने बेस्ट फीचर फिल्म का खिताब अपने नाम किया है. 


इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में FTII का अहम योगदान
एफटीआईआई के बारे में बात करें तो इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में इसका अहम योगदान रहा है. इस संस्था ने फिल्म इंडस्ट्री को राजकुमार हिरानी, ​​मणि कौल और श्याम बेनेगल जैसे फिल्म निर्माता और नसीरुद्दीन शाह, शबाना आजमी और ओम पुरी जैसे टैलेंटेड स्टार्स दिए हैं.


ये भी पढ़ें: फिल्म इंडस्ट्री में Tamannah Bhatia ने पूरे किए 18 साल, खास वीडियो शेयर कर बोलीं- 'टीनेजर के सपनों से लेकर एडल्ट फीलिंग्स तक...'