The Total Net Worth Of Rashmika Mandanna: रश्मिका मंदाना की अपकमिंग मूवी 'पुष्पा: द रूल (Pushpa: The Rule)' का ट्रेलर काफी पसंद किया गया जा चुका है. इस फिल्म (Movie) के पहले पार्ट में एक्ट्रेस के भोलेपन और सादगी ने दर्शकों (Viewers) का दिल लूट लिया था. अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के साथ मिलकर 'पुष्पा: द रूल' से एक बार फिर से तहलका मचाने के लिए तैयार रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) का नाम काफी अमीर अभिनेत्रियों (Rich Actresses) में लिया जाता है. आइए जानते हैं इस एक्ट्रेस की टोटल नेटवर्थ (Total Net Worth) के बारे में.


एक्ट्रेस की सोर्स ऑफ इनकम


पुष्पा फेम रश्मिका मंदाना की इनकम का मेन सोर्स उनकी मूवीज हैं. अपनी फिल्मों में शानदार एक्टिंग करके वो मोटी फीस वसूलती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक रश्मिका मंदाना अपनी हर फिल्म के लिए चार (4) करोड़ की रकम लेती हैं.


इन ब्रांड्स को करती है प्रमोट


फिल्मों के साथ रश्मिका मंदाना कई ब्रांड्स को प्रमोट करके भी मोटी कमाई करती हैं. रश्मिका मंदाना गार्नियर, डेरी मिल्क, टाटा टी, ओप्पो, प्यूमा और टाटा नेक्सन जैसे कई और बड़े ब्रांड्स का एडवर्टाइज करके भी शानदार कमाई करती हैं. वो हर विज्ञापन के लिए मोटी फीस चार्ज करती हैं. सेलिब्रेटी वर्थ (celebritys worth) की रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस की टोटल नेटवर्थ चालीस (40) करोड़ रुपए के आस पास बताई जाती है.


कई घरों की हैं मालकिन


रश्मिका मंदाना के पास खुद का कर्नाटक में बहुत ही लग्जरी बंगला है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके इस घर की कीमत आठ करोड़ रुपए के करीब है. इसके अलवा एक्ट्रेस के पास मुंबई और हैदराबाद में भी बहुत ही बेहतरीन घर है, जिनकी कीमत करोड़ों में बताई जाती है.


लग्जरी गाड़ियों की शौकीन


आपको बता दें कि रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) लग्जरी गाड़ियों की बहुत शौकीन हैं. एक्ट्रेस (Actress) के कार कलेक्शन में 60 लाख की ऑडी क्यू 3 (Audi Q3), एक करोड़ की मर्सिडीज बेंज सी क्लास (Mercedes-Benz C-Class) और 25 लाख की हुंडई क्रेटा जैसी कई बेहतरीन गाड़ियां मौजूद हैं.


आखिर कितनी दौलत के मालिक हैं 'द फैमिली मैन' फेम Manoj Bajpayee? जानें एक्टर की नेटवर्थ के बारे में