Pushpa 2 Lifetime Collection Worldwide: अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म 'पुष्पा 2' अभी तक बॉक्स ऑफिस पर रूल कर रही है. फिल्म 5 दिसंबर 2024 को वर्ल्डवाइड रिलीज की गई थी. फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया और ये बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई. अब रिलीज के 75 दिन बाद मेकर्स ने 'पुष्पा 2' का लाइफटाइम वर्ल्डवाइड कलेक्शन शेयर किया है.
'पुष्पा 2' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर लिया और भारत की दूसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई है. 1871 करोड़ रुपए के लाइफटाइम कलेक्शन के साथ 'पुष्पा 2' ने बाहुबली 2 (1788.06 करोड़) के वर्ल्डवाइड कलेक्शन को मात दे दी है. हालांकि अल्लू अर्जुन की फिल्म आमिर खान की दंगल (2122.3 करोड़) को शिकस्त देने से चूक गई है.
दुनिया भर में 1871 करोड़ की कमाई'पुष्पा 2' से अल्लू अर्जुन का पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म के प्रोडक्शन हाउस माइथ्री मूवी मेकर्स ने लिखा- 'कई रिकॉर्ड तोड़ते हुए और नए रिकॉर्ड बनाते हुए, 'पुष्पा 2: द रूल' भारतीय सिनेमा की हिट फिल्म बन गई है. 'पुष्पा 2: द रूल' ने दुनिया भर में 1871 करोड़ की कमाई की है. रिकॉर्ड्स रैपा रैपा.'
ओटीटी पर भी छाई पुष्पा 2अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2: द रूल' ने बॉक्स ऑफिस पर तो ताबड़तोड़ कमाई की ही, साथ ही फिल्म ने ओटीटी पर भी दस्तक दे दी है. फिल्म 30 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. पहले फिल्म को तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में ओटीटी पर रिलीज किया जाना था. लेकिन फिल्म के हिंदी वर्जन की रिलीज की फैंस ने खूब डिमांड की जिसके बाद इसे हिंदी में भी स्ट्रीम किया गया और अब ये नेटफ्लिक्स पर भी धमाल मचान रही है.
ये भी पढ़ें: Chhaava Box Office Collection Day 5: बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ रही विक्की कौशल की 'छावा', 5 दिन में कमा लिए इतने नोट