Pushpa 2 First Song Promo: 'पुष्पा 2': द रूल' का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म इसी साल 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. इससे पहले मेकर्स ने फिल्म का टीजर शेयर कर मेकर्स को झलक दिखाई थी. वहीं अब मेकर्स ने 'पुष्पा 2' के पहले सिंगल 'पुष्पा पुष्पा' का लिरिकल प्रोमो जारी कर दिया है.


देवी श्री प्रसाद उर्फ रॉकस्टार डीएसपी का लिखा यह गाना अल्लू अर्जुन के किरदार पुष्पा राज के लिए एक परफेक्ट ओड होने वाला है. पहले नोट से ही, प्रोमो दर्शकों को एक्साइट कर दिया है. अब फैंस इस गाने को बड़ी स्क्रीन पर इस डीएसपी म्यूजिकल को देखने के लिए एक्साइटेड हो गए हैं. जबकि 'पुष्पा: द राइज' का म्यूजिक दुनिया भर में पॉपुलर था और अभी भी रिविजिट किया जाता है.



इस दिन रिलीज होगा पूरा गाना (Pushpa 2 First Single)
मेकर्स ने सोशल मीडिया पर 'पुष्पा पुष्पा' का टीजर शेयर करते हुए बताया कि ये पूरा गाना 1 मई को रिलीज होगा. जब से सिंगल को सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया है फैंस इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. एक कमेंट में कहा गया, 'पुष्पा ने पहले एकल के रूप में 'पुष्पा पुष्पा' के साथ फिर से रूलिंग जारी रखी.' एक और यूजर ने लिखा- 'बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं.'


रॉकस्टार डीएसपी वर्कफ्रंट
रॉकस्टार डीएसपी के बिजी लाइनअप के बारे में बात करें तो 15 अगस्त को रिलीज होने वाली ''पुष्पा 2': द रूल' के अलावा, डीएसपी के पास सूर्या अभिनीत 'कंगुवा', राम चरण की अगली फिल्म, जिसका अस्थायी नाम 'आरसी 17' है, पवन कल्याण की 'उस्ताद भगत सिंह', अजित कुमार अभिनीत 'गुड बैड अग्ली', धनुष की 'कुबेर' और नागा चैतन्य की 'थंडेल' पाइपलाइन में हैं.


ये भी पढ़ें: वरुण धवन ने बॉक्स ऑफिस पर जमाई धाक! 12 साल के करियर में दी 13 हिट फिल्में