Pushpa 2 Shooting Postpone: साउथ के स्टाइलिश स्टार अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी मचअवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2-द रूल' की शूटिंग में व्यस्थ हैं. इस बीच एक्टर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसे सुनकर उनके फैंस निराश हो सकते हैं.
'पुष्पा 2' के सेट पर खराब हुई अल्लू अर्जुन की सेहतबताया जा रहा कि फिल्म की शूटिंग फिलहाल के लिए पोस्टपोन कर दी गई है. दरअसल, फिल्म के महत्वपूर्ण सीक्वेंस को शूट करने के दौरान अल्लू अर्जून को चोट लग गई है. इस वजह से मेकर्स ने शूटिंग को कुछ दिनों के लिए पोस्टपोन करने का फैसला लिया है. वहीं इस बात की जानकारी अल्लू अर्जुन की टीम ने हिंदुस्तान टाइम्स को दी है.
इस दिन से शुरू होगी शूटिंगरिपोर्ट्स के मुताबिक, एक फाइट सीक्वेंस को शूट करने के दौरान अल्लू अर्जुन को पीठ पर गहरी चोट आई है. इस वजह से डॉक्टर्स ने उन्हें अभी आराम करने की सलाह दी है. वहीं अब फिल्म की दिसंबर के दूसरे हफ्ते से फिल्म की शूटिंग शुरू की जाएगी.
इस दिन रिलीज होगी फिल्मफिल्म पुष्पा 2-द रूल अगले साल 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. वहीं फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच गजब का क्रेज बना हुआ. फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि इस फिल्म का पहला पार्ट पुष्पा बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुआ था.
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई थी. ऐसे में अल्लू अर्जुन की इस फिल्म से भी काफी उम्मीदें हैं. वहीं अल्लू अर्जुन के अलावा 'पुष्पा: द रूल' में फहद फासिल, रश्मिका मंदाना, सुनील, प्रकाश राज, जगपति बाबू, अनुसूया भारद्वाज अहम किरदारों में नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें: Animal और Sam Bahadur से पहले साल 2023 में इन फिल्मों के बीच हुई जबरदस्त टक्कर, जानें बॉक्स ऑफिस पर क्या हुआ था हाल