Pushpa 2 Digital Version Runtime: अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड ब्रेक कमाई की. थिएटर में धमाल मचाने के बाद अब फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने वाली है. फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर फैंस बहुत एक्साइटेड हैं. पुष्पा 2 नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. फिल्म 30 जनवरी को स्ट्रीम होने वाली है.

बता दें कि पहले फिल्म के हिंदी वर्जन को लेकर खबरें थीं कि फैंस को थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है. हालांकि, अब मेकर्स ने हिंदी वर्जन की ओटीटी रिलीज की भी अनाउंसमेंट कर दी है. हिंदी वर्जन भी 30 जनवरी को स्ट्रीम होगा. फिल्म के डिजिटल वर्जन में मेकर्स थिएटर रिलीज से एक्स्ट्रा फुटेज भी लगाने वाले हैं. अब फिल्म के डिजिटल वर्जन का रन टाइम भी सामने आ गया है. 

कितना होगा डिजिटल वर्जन का रन टाइम?

ओटीटी प्ले की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के डिजिटल वर्जन का रन टाइम तीन घंटे 46 मिनट का होने वाला है. फिल्म की अवधि थोड़ी लंबी होने वाली है. फिल्म के डिजिटल वर्जन में 23 मिनट एक्स्ट्रा पार्ट फैंस को देखने के लिए मिलेगा. अब देखना होगा कि फिल्म के एक्सटेंडेड वर्जन को फैंस कैसा रिस्पॉन्स देते हैं. 

फिल्म की बात करें तो अल्लू अर्जुन लीड रोल में हैं. रश्मिका मंदाना फीमेल लीड में हैं एक्टर फहाद फासिल भी अहम भूमिका में नजर आए. फिल्म को फैंस ने बहुत पसंद किया. सुकुमार ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया. फिल्म में अल्लू अर्जुन का स्वैग देखते ही बनता है. फिल्म में दिखाया गया कि पुष्पा राज (अल्लू अर्जुन) अपनी पत्नी की इच्छा पूरी करने के लिए पूरी सत्ता ही बदल देता है.

पुष्पा 2 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 1840 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन किया है. ये अल्लू अर्जुन के करियर की रिकॉर्ड ब्रेकिंग फिल्म है. पुष्पा के पहले पार्ट को भी फैंस ने बहुत पसंद किया था. इस फिल्म में भी अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना लीड रोल में थे.

ये भी पढ़ें- क्या कभी बीवी मीरा राजपूत संग स्क्रीन शेयर नहीं करेंगे शाहिद कपूर? देवा एक्टर बोले- ‘मैंने कुछ कहा तो उनकी फीलिंग्स...’