Pushpa 2 Box Office Collection Day 8: ‘पुष्पा 2: द रूल’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक हफ्ता पूरा हो चुका है और अब ये दूसरे हफ्ते में एंट्री कर चुकी है. इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन से अब तक बॉक्स ऑफिस को हिला डाला है. जहां एक तरफ ये ताबड़तोड़ नोट छाप रही है तो दूसरी तरफ ये नए रिकॉर्ड बनाने के साथ साउथ से लेकर बॉलीवुड तक की फिल्मों को धूल चटा रही है. इस फिल्म ने महज रिलीज के आठ दिन के अंदर पहाड़ जैसा कलेक्शन कर हर किसी को हैरान कर दिया है. चलिए यहां जानते ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने रिलीज के 8वें दिन कितनी मोटी कमाई की है?

‘पुष्पा 2: द रूल’ की 8वें दिन की कमाई कितनी रही है? ‘पुष्पा 2: द रूल’ बॉक्स ऑफिस पर वाइल्ड फायर बनी हुई है. फिल्म दर्शकों की फेवरेट बनी हुई है और इसकी कमाई की रफ्तार को देखते हुए तो यही लग रहा है कि ये पुष्पा अभी ना झुकने वाला है ना रूकने वाला है. दिलचस्प बात ये है कि फिल्म ने नॉन हॉलीडेज में भी गर्दा उड़ाया हुआ है. एक दिन ऐसा नहीं गया जब इसने 20 करोड़ से कम कमाई की हो. हालांकि इस बीच इसके कलेक्शन का ग्राफ नीचे भी आया लेकिन इसकी बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस खूब दमदार रही. रिलीज के 8 दिनों के भीतर ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने ऐसा बेंच मार्च सेट कर दिया है कि ये अब अच्छों-अच्छों के लिए तोड़ना नाकों चने चबाने जैसा होगा.  

‘पुष्पा 2: द रूल’ की कमाई की बात करें तो फिल्म ने पेड प्रीव्यू से 10.65 लाख की कमाई की थी. फिर पहले दिन इसने 164.25 करोड़ से खाता खोला. दूसरे दिन का कलेक्शन 93.8 करोड़ को तीसरे दिन की कमाई 119.25 करोड़ रही. चौथे दिन फिल्म ने 141 करोड़ कमाए. पांचवें दिन फिल्म ने 64.45 करोड़, छठे दिन 51.55 करोड़ और सातवें दिन 43.55 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं अब फिल्म की रिलीज के 8वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.

  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने रिलीज के 8वें दिन 37.40 करोड़ की कमाई की है.
  • इसी के साथ ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने रिलीज के 8 दिनों में सभी भाषाओं में 725.75 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है
  • .इसमें फिल्म ने रिलीज के 8 दिनों में तेलुगु में फिल्म ने 241.9 करोड़, हिंदी में 425.1 करोड़, तमिल में 41 करोड़, कन्नड़ में 5.35 करोड़, और मलायालम में 12.4 करोड़ का कलेक्शन किया है.

‘पुष्पा 2: द रूल’ ने 8वें दिन भी तोड़ा सभी फिल्मों का रिकॉर्ड‘पुष्पा 2: द रूल’ ने रिलीज के 8वें दिन भी सभी फिल्मों को धूल चटा दी है और 37.40 करोड़ के कलेक्शन के साथ सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है. इतना ही नहीं ये एक्शन थ्रिलर सबसे तेज स्पीडड से 8 दिनों में 700 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली फिल्म भी बन गई है. इससे पहले आरआरआर और केजीएफ 2 ने ये सबसे तेज 700 करोड का आंकड़ा पार किया था. हालांकि इन फिल्मों को ये उलब्धि हासिल करने में 17 दिन लगे थे. जबकि पुष्पा 2 ने सिर्फ 8 दिनों ये मील का पत्थर पार कर लिया है.

ये भी पढ़ें:-Year Ender 2024: 'हीरामंडी' से 'पंचायत 3' तक, इस साल ओटीटी पर इन सीरीज ने जीता दर्शकों का दिल