Pushpa 2 Box Office Collection Day 46: तेलुगु फिल्म पुष्पा 2 के जरिए डायरेक्टर सुकुमार और एक्टर अल्लू अर्जुन ने 5 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर जो तूफान उठाया था, वो अभी तक पूरी तरह शांत नहीं हुआ है. फिल्म को रिलीज हुए डेढ़ महीने हो चुके हैं लेकिन कमाई अब भी जारी है.

फिल्म की रिलीज का आज 46वां दिन है और 7वां रविवार. छुट्टी का फायदा उठाकर फिल्म की कमाई में आज फिर से स्पीड मिलती दिख रही है. फिल्म की कमाई से जुड़े आज के शुरुआती आंकड़े भी आ चुके हैं, तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितना कमा लिया है.

पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने पहले हफ्ते में 725.8 करोड़, दूसरे हफ्ते में 264.8 करोड़, तीसरे हफ्ते में 129.5 करोड़ रुपये कमाए. चौथे और पांचवें हफ्ते में फिल्म का कलेक्शन 69.65 और 25.25 करोड़ रुपये रही.

फिल्म ने छठवें हफ्ते में 9.7 करोड़ रुपये कमाए. इसके बाद सातवें हफ्ते के पहले दिन यानी 44वें दिन 95 लाख और 45 वें दिन 1.1 करोड़ रुपये बटोरे. फिल्म की आज की कमाई सैक्निल्क के मुताबिक 10:50 बजे तक 1.18 करोड़ हो चुकी है. टोटल कलेक्शन 1227.93 करोड़ हो चुका है. हालांकि, ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें फेरबदल हो सकता है.

पुष्पा 2 ने 46वें दिन रचा ये इतिहास

पुष्पा 2 ने 45वें दिन की तरह आज भी शाहरुख खान की जवान और पठान समेत गदर 2 और एनिमल जैसी फिल्मों को 46वें दिन की कमाई में पीछे कर दिया है. जवान ने 46वें दिन 35 लाख, पठान ने 61 लाख और गदर 2 ने 35 लाख कमाए थे.

स्त्री 2 से फिर से पिछड़ी फिल्म

फिल्म ने इन फिल्मों को तो पीछे कर दिया है लेकिन श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 के बराबर अब भी नहीं पहुंच पाई. स्त्री 2 ने 46वें दिन 2.5 करोड़ कमाए थे, जो पुष्पा 2 नहीं कर पाई.

पुष्पा 2 बनी इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म

अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल की फिल्म ने बाहुबली 2 के हाईएस्ट ग्रॉसिंग इंडियन फिल्म के रिकॉर्ड (करीब 1030 करोड़) को तोड़कर अब तक इंडिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का ताज पहन लिया है. फिल्म को करीब 500 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है और इस फिल्म का तीसरा पार्ट भी अनाउंस हो चुका है.

और पढ़ें: सैफ अली खान मामले में बड़ा अपडेट, आरोपी ने महीनों पहले कर लिया था प्लान, ऐसे रची थी साजिश!