Pushpa 2 Box Office Collection Day 24: अल्लू अर्जुन की तेलुगु फिल्म पुष्पा 2 ने सिर्फ तेलुगु ही नहीं, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम सभी भाषाओं में बॉक्स ऑफिस पर नोट बटोरे हैं. पुष्पा 2 के साथ कमाल की बात ये है कि ये अब तक की सबसे बड़ी भारतीय फिल्म बनकर उभरी है और रिलीज के 24 दिन हो जाने के बावजूद हाल-फिलहाल में रिलीज हुई किसी दूसरी फिल्म वो चाहे मुफासा हो, वनवास हो या वरुण धवन की बेबी जॉन, सबसे बेहतरीन परफॉर्म कर रही है.

फिल्म आज अपने चौथे सैटरडे में एंट्री कर चुकी है और फिल्म ने आज फिर से वो कर दिखाया है जो पिछले 3 शनिवारों को किया. यानी फिल्म हर शनिवार को कमाई में बेतरतीब बढ़त लेती दिखती रही है. वही इस सैटरडे भी हुआ. यहां जानते हैं फिल्म ने चौथे शनिवार यानी आज 10:10 बजे तक कितनी कमाई कर ली है.

पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

पुष्पा 2 ने 5 दिसंबर को रिलीज से पहले 4 दिसंबर के दिन प्रीमियर से 10.65 करोड़ रुपये कमाए. उसके बाद हर दिन इतिहास रचा. नीचे टेबल में आप फिल्म की हर दिन की कमाई से जुड़ा आंकड़ा देख सकते हैं. बता दें कि सैक्निल्क पर उपलब्ध आज का आंकड़ा फिलहाल फाइनल नहीं हैं, इसमें बदलाव हो सकता है.

दिन कमाई (करोड़ रुपये में)
पहला दिन 164.25
दूसरा दिन 93.8
तीसरा दिन 119.25 (शनिवार)
चौथा दिन 141.05
पांचवां दिन 64.45
छठवां दिन 51.55
सातवां दिन 43.35
आठवां दिन 37.45
नौवां दिन 36.4
दसवां दिन 63.3 (शनिवार)
ग्यारहवां दिन 76.6
बारहवां दिन 26.95
तेरहवां दिन 23.35
चौदहवां दिन 20.55
पंद्रहवां दिन 17.65
सोलहवां दिन 14.3
सत्रहवां दिन 24.75 (शनिवार)
अठारवां दिन 32.95
उन्नीसवां दिन 13
बीसवां दिन 14.5
इक्कीसवां दिन 19.75
बाइसवां दिन 9.6
तेइसवां दिन 8.75
चौबीसवां दिन 12.5 (शनिवार)
टोटल 1141.35

पुष्पा 2 हर शनिवार बॉक्स ऑफिस पर दिखाती है अपनी पकड़

पुष्पा 2 के हर शनिवार की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट देखें तो ये हैरान करती है. फिल्म ने पहले शनिवार 119.25 करोड़, दूसरे शनिवार 63.3 करोड़ रुपये, तीसरे शनिवार 24.75 करोड़ कमाए थे. ऊपर टेबल में साफ दिख रहा है कि शनिवार के एक दिन पहले फिल्म की कमाई में जो कमी होती दिख रही थी, वो शनिवार को तेजी से बढ़ रही थी.

पुष्पा 2 के बारे में

पुष्पा 2 को 500 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया है. डायरेक्शन सुकुमार ने किया है. उन्होंने ही साल 2021 में आई फिल्म पुष्पा द राइज को भी निर्देशित किया था. फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल भी पॉवरफुल रोल में दिखे हैं.

और पढ़ें: Sikandar Teaser Out: सलमान खान की 'सिकंदर' का टीजर आउट, देखते ही कहेंगे- बनेगी 'पुष्पा 2' से भी बड़ी फिल्म!