Prakash Raj On Kichcha Sudeep: किच्चा सुदीप अब बीजेपी के स्टार प्रचारक होंगे. कन्नड़ एक्टर ने 5 अप्रैल को बीजेपी के कैंम्पेनिंग करने के फैसले का खुलासा किया था. इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि जब वह बीजेपी के कैम्पेन का हिस्सा होंगे तो वह चुनाव लड़ने से परहेज करेंगे. हालांकि एक्टर का ये फैसला एक्टर प्रकाश राज को पसंद नहीं आया है.


किच्चा सुदीप के बयान से प्रकाश राज 'आहत' हुए
प्रकाश राज ने पहले दावा किया था कि किच्चा सुदीप के भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देने की खबरें 'फर्जी' हैं. वहीं अब किच्चा सुदीप के बीजेपी का प्नचार करने के बयान से प्रकाश राज को झटका लगा है. इस पर रिएक्ट करते हुए प्रकाश राज ने कहा, 'किच्चा सुदीप के बयान से मैं शॉक्ड और आहत हूं.'


 






किच्चा को लेकर प्रकाश ने पहले ये किया था ट्वीट
बता दें कि इससे पहले, प्रकाश राज ने एक ट्वीट शेयर किया था जिसमें लिखा था, "मेरा दृढ़ विश्वास है कि यह कर्नाटक में बीजेपी को हारने के लिए कुछ लोगों द्वारा फैलाई गई एक फेक न्यूज है. किच्चा सुदीप इसका शिकार नहीं होंगे क्योंकि वे बहुत समझदार नागरिक है.


 






मुख्यमंत्री बोम्मई के लिए किच्चा सुदीप ने बीजेपी ज्वाइन की
किच्छा सुदीप ने बीते दिन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जहां वह सीएम बोम्मई के पास बैठे. उन्होंने कहा, "इस तरह मैं अपना आभार चुकाता हूं। यह पार्टी के बारे में नहीं है ... ऐसे कई लोग हैं जिन्होंने मेरे जीवन में मेरा समर्थन किया है और उनमें से एक वह (सीएम बोम्मई) हैं ... मैं आज यहां हूं उनके लिए हूं पार्टी के लिए नहीं.मैंने उनसे कहा है कि मैं यहां उनकी खातिर भाजपा के लिए प्रचार करने के लिए हूं."


ये भी पढ़ें:-Salman Khan On Death Threat: 'मै सब का भाई नहीं हूं...' सलमान खान ने जान से मारने की मिली धमकी मिलने पर तोड़ी चुप्पी