Prabhas And Anushka shetty Relationship: 'बाहुबली' के सह-कलाकार प्रभास (Prabhas) और अनुष्का शेट्टी (Anushka shetty) के रिलेशनशिप की अफवाहों ने एक समय जमकर सुर्खियां बटोरी थीं. 2009 में आई फिल्म 'बिल्ला' के सेट पर दोनों की मुलाकात हुई थी. दोनों की जोड़ी ने फिल्मी पर्दे पर धमाल मचा दिया. बाद में, ये सफल जोड़ी 'मिर्ची', 'बाहुबली: द बिगिनिंग' और 'बाहुबली: द कंक्यूजन' जैसी फिल्मों में एक साथ नजर आई औऱ फिल्म के साथ-साथ ये जोड़ी भी सुपरहिट हो गई.


प्रभास और अनुष्का शेट्टी के बीच क्यों आई दूरी


Siasat.com की एक हालिया रिपोर्ट ने की माने तो प्रभास और अनुष्का शेट्टी के बीच अब काफी दूरी आ गई है. भले ही दोनों सितारों ने अच्छे दोस्त होने का दावा किया हो लेकिन इनके रोमांस की अफवाहें अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रही हैं. इनकी दोस्ती भी काफी गहरी हुआ करती थी. 


कभी इनके अफेयर ने बटोरी थीं सुर्खियां


इस बीच, रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि प्रभास ने अनुष्का के साथ आ रहीं अफेयर की खबरों के चलते एक्ट्रेस से दूरी बना लीं. सोशल मीडिया पर भी दोनों एक दूसरे के लिए कोई भी पोस्ट शेयर नहीं करते हैं. 'बाहुबली 2' के बाद से ये जोड़ी कभी एकसाथ नजर ही नहीं आई. तो क्या वाकई दोनों ने अपने रास्ते अब पूरी तरह से अलग कर लिए हैं. 


वहीं, इस बीच प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) के भी रिलेशनशिप की खबरों ने सुर्खियां बटोर रखी हैं. ये जोड़ी जल्द ही फिल्म 'आदिपुरुष' में नजर आएगी. कृति सेनन और प्रभास एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, वहीं इनके सगाई की भी खबर सामने आई, हालांकि दोनों ही सितारों ने इस खबर को सिरे से खारीज कर दिया लेकिन फैंस इस खबर को सुनने के बाद फूले नहीं समा रहे थे.


ये भी पढ़ें:


Holi 2023: सिड-कियारा से लेकर अथिया-केएल राहुल तक, बॉलीवुड के ये सेलेब्स शादी के बाद इस साल मनाएंगे अपनी पहली होली