Pabhas News: बाहुबली स्टार प्रभास ने हाल ही में अपना 44वां जन्मदिन मनाया था. वहीं सभी के दिलों पर राज करने वाले प्रभास के दिल पर किसी का राज नहीं है. 44 साल की उम्र में भी वह सिंगल हैं और शादी नहीं करना चाहते हैं. लेकिन फैमिली को उनकी शादी की चिंता बेहद सता रही है.


प्रभास की शादी अनुष्का शेट्टी से करवाना चाहते हैं घरवाले
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबित, प्रभास के घरवाले चाहते हैं कि वह उनकी को स्टार अनुष्का शेट्टी से जल्द से जल्द शादी रचा लें. लेकिन वह दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं और वे दोनों इस रिश्ते को सिर्फ दोस्ती का ही नाम देना चाहते हैं. 



लेकिन 'बाहुबली' की ये आदत बन रही अड़चन
वहीं एक्टर के घरवालों के अनुसार, प्रभास की सबसे बड़ी दिक्कत उनका स्वभाव है. यही वजह है कि वह अभी तक सिंगल है. उनका कहना है कि बिल्कुल भी सोशल नहीं है. उन्हें लोगों के साथ ज्यादा मिलना जुलना पसंद नहीं. वह पार्टीज में भी कम जाते हैं. या तो वह काम पर जाते हैं या फिर घर पर ही रहते हैं. फिलहाल उनका पूरा फोकस अपने काम पर है. 


इस दिन रिलीज होगी सालार
बता दें कि प्रभास बहुत जल्द अपनी मचअवेटेड फिल्म सालार को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म इसी साल 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. फिल्म को लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं.


बता दें कि इस फिल्म का क्लैश शाहरुख खान की फिल्म डंकी से होने वाला है. दोनों ही फिल्में क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली हैं. सालार पहले 28 सितंबर को रिलीज होने वाली थी. तब फिल्म का क्लैश विवेक अग्निहोत्री की द वैक्सीन वॉर से होता. उसके बाद इसे पोस्टपोन करके दिसंबर में शिफ्ट कर दिया गया.


ये भी पढ़ें: Aishwarya-Abhishek Love Story: फिल्म के सेट पर हुआ प्यार, बालकनी में किया प्रपोज! ऐसे शुरु हुई 3 साल छोटे Abhishek Bachchan से Aishwarya Rai की लव स्टोरी