South Actress Romance With Real Life Devar In Film: बॉलीवुड स्टार्स को फिल्मों में काम करने के लिए कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लेकिन यहां हम आपको साउथ इंडस्ट्री की एक ऐसी हसीना से मिलवा रहे हैं. जिन्होंने पर्दे पर बिना किसी हचक के अपने रियल देवर संग जमकर इंटीमेट सीन्स दिए थे. जानिए उनका नाम...

रियल देवर-भाभी ने किया था पर्दे पर रोमांस

दरअसल हम बात कर रहे हैं साउथ फिल्मों की फेमस एक्ट्रेस श्रेया रेड्डी (Sriya Reddy) हैं. एक्ट्रेस ने सालों पहले अपने देवर और एक्टर विशाल रेड्डी संग फिल्म 'पोगारू' में जमकर रोमांस किया था. दोनों के लव सीन्स की उस दौरान खूब चर्चा भी हुई थी. फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कलेक्शन किया था.

विक्रम कृष्णा से की है श्रेया ने शादी

लेकिन उस वक्त किसी को ये नहीं पता था कि इस ऑनस्क्रीन जोड़ी का रिश्ता आगे चलकर सच में बदलने वाला है. जब दोनों फिल्म में काम कर रहे थे. तब श्रेया की विशाल की भाभी बनी नहीं थी. लेकिन फिल्म रिलीज होते ही उन्होंने विशाल के भाई विक्रम कृष्णा से शादी कर ली थी. जिसके बाद पर्दे पर रोमांस करने वाले श्रेया और विशाल असल जिंदगी में देवर-भाभी बन गए.

सालार’ से की थी शानदार वापसी

श्रेया के करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2002 में फिल्म 'ओडिशा' से एक्टिंग में कदम रखा था. फिर वो तेलुगु और तमिल इंडस्ट्री की कई फिल्मों में नजर आई. अब काफी वक्त बाद श्रेया ने प्रभास की फिल्म ‘सालार’ से पर्दे परशानदार वापसी की थी. फिल्म में उनके किरदार का नाम राधा राम मन्नार था. जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था. फिल्म में इन दोनों के अलावा पृथ्वीराज जैसे स्टार्स भी थे.

इस फिल्म में नजर आएंगी श्रेया

बता दें कि अब श्रेया साउथ एक्टर पवन कल्याण के साथ फिल्म OG में नजर आने वाली हैं. इसके अलावा उनके पास ‘सालार’ का सीक्वल भी है. इसका इंतजार प्रभास के फैंस बेसब्री से कर रहे हैं.  

ये भी पढ़ें -

60 साल पुराने फर्नीचर और मिट्टी के बर्तनों से सजा है रवीना टंडन का आलीशान फार्महाउस, तस्वीरें देख आप भी करेंगे तारीफ