Ponniyin Selvan 2 Twitter Review:  सितंबर 2022 में रिलीज हुई ‘पोन्नियिन सेल्वन 1’ ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड ब्रेक किए थे और खूब कमाई की थी. ये फिल्म बहुत बड़ी ब्लॉकबस्टर थी. वहीं फिल्म का दूसरा पार्ट ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ भी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुका है और फिल्म की धमाकेदार ओपनिंग देखते हुए लग रहा है कि ये भी पहले पार्ट की तरह कई रिकॉर्ड ब्रेक करेगी.


वहीं ‘पीएस 2’ के रिलीज होते ही फैंस ने ट्विटर पर फिल्म का रिव्यू शेयर करना भी शुरू कर दिया है. कई यूजर्स ने फिल्म की जमकर तारीफ की है और रिव्यू में PS 2 को 'भारतीय सिनेमा का एक कंपलीट प्राइड' भी कहा है. वहीं कई को ये फिल्म एसएस राजामौली की ‘बाहुबली 2’ से बेहतर लगी है.


पीएस 2’ की सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ
‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज़ हुई है. फिल्म के पहले भाग की तरह ‘ पीएस 2’ भी कई लोकेशन पर स्पेशल शोज के साथ ओपन हुई. फिल्म को फैंस और क्रिटिक्स से एक जैसा पॉजिटिव रिव्यू मिला है. एक यूजर ने लिखा है, “ये है भारतीय सिनेमा की असली शान! सॉरी टॉलीवुड फैंस पोन्नियिन सेल्वन 2 बाहुबली 2 की तुलना में ज्यादा बेहतर है.”


 






रजनीकांत ने ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ की तारीफ की
रजनीकांत ने भी पीएस 2 का रिव्यू शेयर किया है और लिखा है, " ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ इंडियन सिनेमा का रियल प्राइड है." 


 






एक और यूजर ने 'बाहुबली' से बेहतर बताई ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’
एक और यूजर ने लिखा, “ क्लियरली विनर, राजामौली को पोन्नियिन सेलवन जैसी फिल्म बनाने का तरीका जानने के लिए मणिरत्नम एकेडमी में शामिल होना चाहिए. ओवररेटेडबाहुबली सीरीज एनजीएल से बेहतर है पोन्नियिनसेलवन2


 






इसके अलावा भी कई यूजर्स ने पोन्नियिन सेलवन 2 की जमकर तारीफ की है. 


 

















पीएस-2’ में ऐश्वर्या राय का है अहम रोल
बता दें कि लाइका प्रोडक्शंस और मद्रास टॉकीज के बैनर तले बनी 'पीएस 2' में चियान विक्रम, ऐश्वर्या राय, कार्थी, तृषा, जयम रवि, ऐश्वर्या लक्ष्मी और शोभिता धूलिपाला के साथ-साथ आर सरथकुमार, प्रभु, विक्रम प्रभु, जयराम, प्रकाश राज, पार्थिबन, रहमान, लाल, जयचित्रा और नासर सहित कई कलाकार हैं. फिल्म में एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ने अहम रोल प्ले किया है. 


ये भी पढ़ें:-'वो महान होंगे लेकिन मैं उनसे...' जब ऑन कैमरा शाहरुख खान ने अमिताभ बच्चन के लिए कही ये बात