Jr NTR In Pushpa 2: 'आरआरआर' (RRR) की अपार सफलता के बाद अब जूनियर एनटीआर (JR NTR) अपनी आगामी फिल्म 'एनटीआर 30' की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म में जाह्नवी कपूर के साथ उनकी जोड़ी देखने को मिलेगी. इसी बीच एक फोटो अभिनेता की वायरल हो रही है जिसमें वो 'पुष्पा 2' (Pushpa 2) के सेट पर एंट्री लेते नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर ने फैंस को काफी उत्साहित कर दिया है और हर कोई ये कयास लगा रहे है कि क्या फिल्म में अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के साथ उनकी धमाकेदार जोड़ी देखने को मिलेगी.

पुष्पा 2 के सेट पर पहुंचे जूनियर एनटीआर

रिपोर्ट की माने तो जूनियर एनटीआर 'पुष्पा 2' के सेट पर अल्लू अर्जुन और सुकुमार  से मिलने पहु्ंचे थे. अब इस मुलाकात के पीछे की वजह क्या है, इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन ऐसा सुनने में आ रहा है कि 'पुष्पा 2' में जूनियर एनटीआर का कैमियो रोल देखने को मिल सकता है. हालांकि, अभी इसकी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.

 

फिल्म में कैमियो का फैंस लगा रहे हैं कयास

बता दें, इन दिनों 'पुष्पा 2' की शूटिंग हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में चल रही है. फिल्म के सेट पर पहुंचे जूनियर एनटीआर सफेद रंग की शर्ट और ट्राउजर में नजर आ रहे हैं. 'आरआरआर' की सफलता के बाद से अभिनेता पैन इंडिया स्टार बन गए हैं. वहीं 'पुष्पा 2' में उनके कैमियो की मात्र खबर सुनकर ही फैंस फूले नहीं समा रहे हैं. वहीं अब देखना होगा कि आखिर सेट पर वो किस मकसद से पहुंचे थे, इस खबर का भी जल्द खुलासा होगा. 

आपको बता दें, अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने पिछले साल नवंबर में ही 'पुष्पा 2' की शूटिंग शुरू कर दी है. फिल्म के सीक्वल में अभिनेता पिछली बार से अधिक खतरनाक एक्शन करते नजर आएंगे. हाल ही में फिल्म से उनका लुक एक टीजर के साथ सामने आया था, जिसने फैंस के रौंगटे खड़े कर दिए थे. खबर है कि अल्लू अर्जुन के बर्थडे पर फिल्म के निर्देशक उन्हें बड़ा सरप्राइज देने वाले हैं. उम्मीद की जा रही है कि अगले साल रिलीज होने वाली इस फिल्म का इस दिन ट्रेलर रिलीज हो. 

ये भी पढ़ें:

Jiah Khan Suicide Case: टॉर्चर, अबॉर्शन से लेकर धोखे तक, जिया खान ने सुसाइड नोट में सूरज पंचोली पर लगाए थे ये संगीन आरोप