Ponniyin Selvan 2 LIVE: ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ की हुई धमाकेदार ओपनिंग, सोशल मीडिया पर जमकर हो रही फिल्म की तारीफ
Ponniyin Selvan 2 Movie Review LIVE Updates: ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म को लेकर फैंस में काफी क्रेज है वहीं मेकर्स को भी फिल्म से काफी उम्मीदें हैं.
ABP Live Last Updated: 28 Apr 2023 10:57 AM
बैकग्राउंड
Ponniyin Selvan 2 Movie Review LIVE Updates:'पोन्नियिन सेलवन 2' साल 2023 की मोस्ट अवेटेड साउथ फिल्मों में से एक है. 2022 में इस फिल्म का पहला पार्ट रिलीज हुआ था...More
Ponniyin Selvan 2 Movie Review LIVE Updates:'पोन्नियिन सेलवन 2' साल 2023 की मोस्ट अवेटेड साउथ फिल्मों में से एक है. 2022 में इस फिल्म का पहला पार्ट रिलीज हुआ था और पीएस 1 बॉक्स ऑफिस पर मेगा ब्लॉक बस्टर रही थी और खूब कमाई की थी. तब से फिल्म के दूसरे पार्ट के रिलीज होने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फाइनली पीएस 2 आज सिनेमाघरों में पहुंच रही है इस फिल्म से मेकर्स को काफी उम्मीदें हैं.'पीएस 2' में तीनों चोल राजकुमार और राजकुमारी दिखेंगेजयम रवि की चोल साम्राज्य में वापसी के साथ, पहली बार ऑडियंस ‘पीएस 2’ में तीनों चोल राजकुमार और राजकुमारी - अदिता करिकलन (विक्रम), अरुणमोझी वर्मन (जयम रवि) और कुंडवई (त्रिशा) को एक साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए देख पाएंगे. फिल्म का दूसरा भाग नंदिनी (ऐश्वर्या राय) और अदिता करिकलन (विक्रम) की सालों की जुदाई के के बाद एक-दूसरे से मिलने के महत्व को भी दिखाता है.'पीएस 2' में प्यार और नफरत की कहानी हैजहां फिल्म का पहला पार्ट कैरेक्टर्स को बेस देने पर फोकस्ड था तो वहीं दूसरे पार्ट में इन कैरेक्टर्स के बीच रोमांस और प्यार की गहराई को दिखाया गया है. पहला भाग भाईचारे और दोस्ती पर बेस्ड जबकि दूसरा पार्ट प्यार-नफरत के रिश्ते को बयां करता नजर आएगा.पीएस 2 में गानों की लंबाई की गई है कमबता दें कि फिल्म के पहले भाग में विजुअल्स को ज्यादा अहमियत दी गई थी. जबकि दूसरे पार्ट में ज्यादा कुछ नहीं होगा क्योंकि ज्यादातर फिल्म राज्यों के बीच युद्ध और महल के अंदर क्या होता है, के इर्द-गिर्द बुनी गई है. गानों की लंबाई भी ज्यादा नहीं रखी गई है. कथित तौर पर, फिल्म के पहले भाग में उपन्यास की केवल दो कीताबों को शामिल किया गया था वहीं फिल्म के दूसरे भाग में तीन बुक्स को शामिल किया जाना चाहिए,‘पीएस-2’ की स्टार कास्टबता दें कि लाइका प्रोडक्शंस और मद्रास टॉकीज के बैनर तले बनी 'पीएस 2' में चियान विक्रम, ऐश्वर्या राय, कार्थी, तृषा, जयम रवि, ऐश्वर्या लक्ष्मी और शोभिता धूलिपाला के साथ-साथ आर सरथकुमार, प्रभु, विक्रम प्रभु, जयराम, प्रकाश राज, पार्थिबन, रहमान, लाल, जयचित्रा और नासर सहित कई कलाकार हैं.ये भी पढ़ें:-'वो महान होंगे लेकिन मैं उनसे...' जब ऑन कैमरा शाहरुख खान ने अमिताभ बच्चन के लिए कही ये बात
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
'पोन्नियिन सेल्वन 2' तृषा की अदाओं की फैन हुई ऑडियंस
'पोन्नियिन सेल्वन 2' की शानदार ओपनिंग हुई है. फैंस फिल्म और स्टार कास्ट की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. एक फैन ने तृषा की जमकर तारीकी है और लिखा है, "तृषा ने अपनी अदाओं से सभी को हैरान कर दिया है."