Ponniyin Selvan 2 LIVE: ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ की हुई धमाकेदार ओपनिंग, सोशल मीडिया पर जमकर हो रही फिल्म की तारीफ

Ponniyin Selvan 2 Movie Review LIVE Updates: ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म को लेकर फैंस में काफी क्रेज है वहीं मेकर्स को भी फिल्म से काफी उम्मीदें हैं.

ABP Live Last Updated: 28 Apr 2023 10:57 AM
'पोन्नियिन सेल्वन 2' तृषा की अदाओं की फैन हुई ऑडियंस

'पोन्नियिन सेल्वन 2' की शानदार ओपनिंग हुई है. फैंस फिल्म और स्टार कास्ट की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. एक फैन ने तृषा की जमकर तारीकी है और लिखा है, "तृषा ने अपनी अदाओं से सभी को हैरान कर दिया है." 


 






 

'पोन्नियिन सेल्वन 2' को कॉलीवुड का प्राइड बता रहे फैंस

'पोन्नियिन सेल्वन 2' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को फैंस का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. ट्विटर पर यूजर्स रिव्यू  भी शेयर कर रहे हैं. एक फैन ने 'पोन्नियिन सेल्वन 2' को कॉलीवुड का प्राइड बताया है. 


 





'पोन्नियिन सेल्वन 2' का नया प्रोमो जारी

'पोन्नियिन सेल्वन 2' के मेकर्स ने आज सिनेमाघरों में फिल्म के रिलीज होने के साथ ही एक नए प्रोमो को भी रिवील कर दिया है. नए प्रोमो का वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया है, “ रॉयल्टी और साज़िश की दुनिया में! पीएस 2 फाइनली यहां है!आपके नजदीकी सिनेमाघरों में आ चुके हैं चोल!


 






 

'पोन्नियिन सेल्वन 2' को फैंस बता रहे इंडियन सिनेमा का प्राइड

मणिरत्नम की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 2' आज सिनेमाघरो में रिलीज हो गई है. वहीं ट्विटर रिव्यू में यूजर्स फिल्म को इंडिया सिनेमा का प्राइड बता रहे हैं. फिल्म के पहले पार्ट को काफी शानदार सक्सेस मिली थी. वहीं 'पोन्नियिन सेलवन 2' भी पॉजिटिव रिव्यू के ओपनिंग की है फैंस फिल्म का जश्न मना रहे हैं.


 





कल्कि कृष्णमूर्ति के नॉवेल की सिनेमाई अडेप्टेशन है 'पीएस 2'

पोन्नियन सेल्वन 2 कल्कि कृष्णमूर्ति की इसी नाम की पांच-भाग की उपन्यास सीरीज का अडेप्टेशन है. पोन्नियिन सेलवन भाग 1 में नॉवेल सीरीज के एक तिहाई हिस्से को कवर किया गया था और बाकी के दूसरे भाग में बताए जाने की उम्मीद है.

पोन्नियिन सेल्वन 2 में अहम रोल में नजर आएंगी ऐश्वर्या राय

मणिरत्नम की मैग्नम ओपस पोन्नियन सेल्वन 2 का दूसरा पार्ट आज सिनेमाघरों में रिलीज हो रहा है. एक्टर विक्रम, कार्थी, जयम रवि, ऐश्वर्या राय बच्चन, तृषा, ऐश्वर्या लिक्ष्मी, शोभिता धूलिपाला, प्रकाश राज, जयराम, प्रभु, आर सरथकुमार, पार्थिबन, रहमान और विक्रम प्रभु एपिक ड्रामा की सेकेंड इंस्टॉलमेंट में भी दमदार रोल में है. फिल्म में चोल राजवंश की कहानी कही गई है.


 






 

बैकग्राउंड

Ponniyin Selvan 2 Movie Review LIVE Updates:'पोन्नियिन सेलवन 2' साल 2023 की मोस्ट अवेटेड साउथ फिल्मों में से एक है. 2022 में इस फिल्म का पहला पार्ट रिलीज हुआ था और पीएस 1 बॉक्स ऑफिस पर मेगा ब्लॉक बस्टर रही थी और खूब कमाई की थी. तब से फिल्म के दूसरे पार्ट के  रिलीज होने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फाइनली पीएस 2 आज सिनेमाघरों में पहुंच रही है इस फिल्म से मेकर्स को काफी उम्मीदें हैं.


'पीएस 2' में तीनों चोल राजकुमार और राजकुमारी दिखेंगे


जयम रवि की चोल साम्राज्य में वापसी के साथ, पहली बार ऑडियंस ‘पीएस 2’ में तीनों चोल राजकुमार और राजकुमारी - अदिता करिकलन (विक्रम), अरुणमोझी वर्मन (जयम रवि) और कुंडवई (त्रिशा) को एक साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए देख पाएंगे. फिल्म का दूसरा भाग नंदिनी (ऐश्वर्या राय) और अदिता करिकलन (विक्रम) की सालों की जुदाई के के बाद एक-दूसरे से मिलने के महत्व को भी दिखाता है.


'पीएस 2' में प्यार और नफरत की कहानी है
जहां फिल्म का पहला पार्ट कैरेक्टर्स को बेस देने पर फोकस्ड था तो  वहीं दूसरे पार्ट में इन कैरेक्टर्स के बीच रोमांस और प्यार की गहराई को दिखाया गया है. पहला भाग भाईचारे और दोस्ती पर बेस्ड  जबकि दूसरा पार्ट प्यार-नफरत के रिश्ते को बयां करता नजर आएगा.


पीएस 2 में गानों की लंबाई की गई है कम
बता दें कि फिल्म के पहले भाग में विजुअल्स को ज्यादा अहमियत दी गई थी. जबकि दूसरे पार्ट में ज्यादा कुछ नहीं होगा क्योंकि ज्यादातर फिल्म राज्यों के बीच युद्ध और महल के अंदर क्या होता है, के इर्द-गिर्द बुनी गई है. गानों की लंबाई भी ज्यादा नहीं रखी गई है. कथित तौर पर, फिल्म के पहले भाग में उपन्यास की केवल दो कीताबों को शामिल किया गया था वहीं फिल्म के दूसरे भाग में तीन बुक्स को शामिल किया जाना चाहिए,


पीएस-2’ की स्टार कास्ट
बता दें कि लाइका प्रोडक्शंस और मद्रास टॉकीज के बैनर तले बनी 'पीएस 2' में चियान विक्रम, ऐश्वर्या राय, कार्थी, तृषा, जयम रवि, ऐश्वर्या लक्ष्मी और शोभिता धूलिपाला के साथ-साथ आर सरथकुमार, प्रभु, विक्रम प्रभु, जयराम, प्रकाश राज, पार्थिबन, रहमान, लाल, जयचित्रा और नासर सहित कई कलाकार हैं.


ये भी पढ़ें:-'वो महान होंगे लेकिन मैं उनसे...' जब ऑन कैमरा शाहरुख खान ने अमिताभ बच्चन के लिए कही ये बात


 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.