Naatu Naatu: 95वें एकडेमी अवॉर्ड्स सेरेमनी में इंडियन सिनेमा ने इतिहास रच दिया है. आरआरआर फिल्म के 'नाटू-नाटू' ने बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इस जीत से भारत का नाम एक बार फिर पूरी दूनिया में गूंज रहा है. अब इस गाने से जुड़ी एक लेटेस्ट रिपोर्ट सामने आई है. बताया जा रहा है कि ऑस्कर अवॉर्ड  जीतने के बाद गूगल पर 'नाटू नाटू' की सर्चिंग 1,105 फीसदी बढ़ गई है.


जापानी ऑनलाइन कैसीनो गाइड 6Takarakuji के अनुसार, तेलुगू फिल्म आरआरआर के 'नाटू-नाटू' के ऑस्कर पुरस्कार जीतने के कुछ ही घंटों बाद गाने को ऑनलाइन औसत से 10 गुना ज्यादा सर्च किया गया है.






टिक टॉक पर गाने करोड़ों में मिले व्यूज
6Takarakuji के स्पोकपर्स ने बताया कि पिछले साल मार्च में रिलीज होने के बाद टिक-टॉक पर 52.6 मिलियन व्यूज के साथ सॉन्ग नाटू-नाटू पॉपुलर सेंसेशन बन गया है. इस साल ऑस्कर सेरेमनी के दौरान इतिहास रचा गया, क्योंकि 'नाटू-नाटू' बेस्ट सॉन्ग कैटेगरी में जीतने वाला किसी भारतीय फिल्म का पहला गाना है. प्रवक्ता ने आगे कहा कि ऑस्कर समारोह के दौरान सिंगर राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव ने गाने पर लाइव परफॉर्मेंस दिया और लोगों ने खड़े होकर तालियां बजाईं.






साल 2022 में रिलीज हुई थी आरआरआर फिल्म
बताते चलें कि एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म आरआरआर पिछले साल 2022 में रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया था. इसने ना सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी खूब वाहवाही लूटी और जमकर कमाई की. रिपोर्ट के मुताबिक, 'आरआरआर' की सफलता के बाद राजामौली ने इसके सीक्वल पर काम शुरू कर दिया है.


यह भी पढ़ें-Chhavi Mittal On Trolls: बच्चों को KISS करने पर बुरी तरह ट्रोल हुईं छवि मित्तल, भड़की एक्ट्रेस ने दिया मुंहतोड़ जवाब