Odela 2 Trailer Launch: तमन्ना भाटिया अपनी अपकमिंग फिल्म 'ओडेला 2' से धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. फिल्म 17 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. वहीं रिलीज से 10 दिन पहले मेकर्स ने 'ओडेला 2' का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. ट्रेलर में तमन्ना भाटिया शिव भक्त के तौर पर मिसाल पेश करती दिखाई दे रही हैं.
'स्त्री 2' के गाने 'आज की रात' में अपने कातिलाना मूव्स से फैंस को दीवाना बनाने वाली तमन्ना भाटिया 'ओडेला 2' में गजब के अवतार में नजर आने वाली हैं. 2 मिनट 48 सेकेंड के ट्रेलर में तमन्ना माथे पर चंदन और तिलक लगाए, कलाई पर रुद्राक्ष पहने और हाथ में त्रिशूल लिए शिव भक्ति में लीन दिखाई दे रही हैं.
'ओडेला 2' के ट्रेलर लॉन्च में तमन्ना भाटिया का क्लासी लुक'ओडेला 2' के ट्रेलर लॉन्च में तमन्ना भाटिया का बेहद क्लासी लुक देखने को मिला. एक्ट्रेस रेड कलर के अनारकली सूट में दिखाई दीं. इसके साथ उन्होंने मैचिंग ऑरगैंजा दुपट्टा भी कैरी किया था. वहीं सिल्वर हैवी झुमके पहने तमन्ना बेहद खूबसूरत दिख रही थीं. इसके अलावा माथे पर बिंदी और बालों का जुड़ा बनाए वे बहुत प्यारी लग रही थीं. तमन्ना ने अपने जुड़े पर लाल गुलाब से बना गजरा भी लगाया था.
इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरेंतमन्ना भाटिया ने अपने इंस्टाग्राम पर भी इस लुक की फोटोज और वीडियो शेयर किए है. इसके साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है- 'शक्ति के रंग. 'ओडेला 2' ट्रेलर आ गया है, फिल्म 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.'
'ओडेला 2' के बारे मेंबता दें कि 'ओडेला 2' एक सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म है जिसे अशोक तेजा ने डायरेक्ट किया है. तेलुगु भाषा की इस फिल्म को संपत नंदी ने लिखा है जिसमें तमन्ना भाटिया लीड रोल में हैं. इसके अलावा नागा महेश, वामसी, गगन विहारी, सुरेंद्र रेड्डी, भूपाल और पूजा रेड्डी के साथ हेबा पटेल, वशिष्ठ एन भी अहम किरदार अदा करते नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें: थाईलैंड में मोनालिसा का दिखा ग्लैमरस अवतार, पूल में डूबकर फ्लॉन्ट किया फिगर