Valentine Day 2024: 14 फरवरी यानी आज दुनियाभर में वैलेंटाइन डे मनाया जा रहा है. सभी अपने-अपने पार्टनर को याद करते हुए सोशल मीडिया पर विश कर रहे हैं. वैलेंटाइन डे प्यार करने वालों का दिन होता है जो लगभग एक हफ्ता चलता है. आज फिल्म इंडस्ट्री में लगभग सभी ने अपने पार्टनर के लिए इस दिन को खास बना दिया है. कोई कहीं घूमने निकला है तो कोई सोशल मीडिया पर अपने प्यार का इजहार कर रहा है. अब इस लिस्ट में साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस नयनतारा का नाम भी शामिल हो गया है. नयनतारा ने अपने पति विग्नेश शिवान (Vignesh Shivan) के साथ तस्वीरें शेयर की है और एक प्यार भरा नोट भी लिखा है.


नयनतारा ना सिर्फ साउथ सिनेमा तक सीमित हैं बल्कि अब तो बॉलीवुड में भी फेमस हो गई हैं. प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ नयनतारा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. वैलेंटाइन डे के दिन नयनतारा ने अपने पति और बच्चों के साथ ये खास दिन मनाया और एक प्यार भरा नोट भी लिखा है चलिए आपको बताते हैं उसमें क्या लिखा है?


पति के लिए नयनतारा का प्यार भरा नोट


नयनतारा ने तीन तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें से दो में वो अपने पति के साथ नजर आ रहीं और तीसरी में उनके पति के साथ उनके जुड़वा बेटे भी हैं. तस्वीरें शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा है, 'आई लव यू उससे भी ज्यादा जितना तुम जानते भी नहीं, उससे भी ज्यादा जितना मैं कह नहीं सकती, लेकिन मुझे उम्मीद है ये तुम्हें हर दिन दिखता होगा. हैप्पी वैलेंटाइन्स डे मेरे हमेशा के लिए, 10 साल हो गए पवित्र प्यार और आशीर्वाद मिले.'






नयनतारा के इस पोस्ट पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं. ज्यादातर को उनके पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को मेंटेन करने की कला पसंद आती है. कई फैंस ने उन्हें ही वैलेंटाइन मान लिया तो कई उनकी इन तस्वीरो की तारीफ कर रहे हैं. वैलेंटाइन की शाम होते-होते उन्होंने फैंस के लिए ये पोस्ट शेयर कर दिए हैं. नयनतारा और विग्नेश ने साल 2022 में शादी की और अभी उनके दो बेटे Uyir और Ulagam हैं, बता दें नयनतारा को ये बच्चे जुड़वा हुए थे.


जानकारी के लिए बता दें, वैसे तो नयनतारा साउथ की फेमस एक्ट्रेस हैं जिन्होंने तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं की फिल्मों में काम किया है और हिट भी रहीं. साल 2023 में नयनतारा बॉलीवुड फिल्म जवान में बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आईं, वो भी उनकी जोड़ी शाहरुख खान के साथ बनी थी. फिल्म जवान ने वर्ल्डवाइड 1100 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन किया और लोगों ने शाहरुख के साथ नयनतारा के काम को भी पसंद किया.


यह भी पढ़ें: नाम से हिंदू लेकिन मुसलमान हैं ये एक्ट्रेस, अजय से लेकर अमिताभ बच्चन तक सबके साथ कर चुकी हैं काम