Akhil-Zainab Wedding Reception: सुपरस्टार नागार्जुन और अमाला के बेटे और तेलुगु एक्टर अखिल अक्किनेनी ने शुक्रवार 6 जून को हैदराबाद में एक इंटीमेट और ट्रेडिशनल फंक्शन में एंटरप्रेन्योर जैनब रावजी के साथ शादी की थी. कपल ने अक्किनेनी परिवार के घर पर सुबह 3:35 बजे के मुहूर्त पर सात फेरे लिए, जिसमें केवल करीबी परिवार और दोस्त ही शामिल हुए थे.
वहीं आइकॉनिक अन्नपूर्णा स्टूडियो में अखिल और जैनब की ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होस्ट की गई थी. जिसमें साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों ने अपनी मौजूदगी से चार चांद लगा दिए थे. अब अखिल और जैनब की वेडिंग रिसेप्शन की इनसाइड तस्वीरें भी सामने आ गई हैं.
अखिल-जैनब के वेडिंग रिसेप्शन में साउथ स्टार ने लगाये चार चांदबता दें कि अखिल और जैनब की वेडिंग रिसेप्शन की इनसाइज तस्वीरों को अन्नपूर्णा स्टूडियोज़ (अक्किनेनिस के स्वामित्व वाले) के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है. इस मौके पर कन्नड़ सुपरस्टार यश भी शानदार लुक में नजर आए.
रामचरण ने पत्नी उपासना संग की शिरकतवहीं सुपरस्टार राम चरण और उनकी पत्नी उपासना भी न्यूली वेड कपल को आशीर्वाद देने पहुंचे थे. रामचरण और उपासना ने स्टेज पर अखिल और जैनब संग तस्वीर भी क्लिक कराई.
तमिल सुपरस्टार महेश बाबू भी अपनी पत्नी नम्रता शिरोडकर और बेटी सितारा के साथ अखिल और जैनब के वेडिंग रिसेप्शन में पहुंचे थे.
वेंकटेश दग्गुबाती भी अखिल और जैनब के वेडिंग रिसेप्शन में शानदार लुक में पहुंचे थे. उन्होंने स्टेज पर न्यूली वेड कपल के साथ ही नागार्जुन संग तस्वीर क्लिक कराई.
इनके अलावा नानी अपनी पत्नी अंजना येलावर्ती के साथ, निखिल सिद्धार्थ, सुधीर बाबू, अल्लारी नरेश, अदिवी शेष, पत्नी प्रिया के साथ किच्चा सुदीपा और अल्लू अरविंद, दिल राजू और अश्विनी दत्त जैसे कई सेलेब्स भी अखिल और जैनब के वेडिंग रिसेप्शन में पहुंच थे.
नागार्जुन ने अखिल-जैनब की शादी की पहली तस्वीरें की थीं शेयरइस बीच, नागार्जुन ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर बेटे अखिल और जैनब की शादी की पहली ऑफिशियल तस्वीरें शेयर करते हुए दिल छू लेने वाला नोट लिखा (उसी तरह जैसे उन्होंने नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी के लिए लिखा था).
उन्होंने लिखा, "बेहद खुशी के साथ, अमला और मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे प्यारे बेटे ने अपनी प्यारी ज़ैनब से हमारे घर पर एक खूबसूरत समारोह (सुबह 3:35 बजे) में शादी कर ली है, जहां हमारा दिल रहता है. हमने प्यार, हँसी और अपने सबसे प्रिय लोगों से घिरे एक सपने को सच होते देखा. हम आपके आशीर्वाद की कामना करते हैं क्योंकि वे इस नई यात्रा को एक साथ शुरू कर रहे हैं. प्यार और कृतज्ञता के साथ."