Akhil- Zainab Reception Pics: सुपरस्टार नागार्जुन के छोटे बेटे अखिल अक्किनेनी ने 6 जून को हैदराबाद में एक इंटीमेट फंक्शन में ज़ैनब रावजी संग शादी की थी. वेडिंग के बाद आइकॉनिक अन्नपूर्णा स्टूडियो में एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होस्ट की गई थी. इस दौरान न्यूली वेड कपल अखिल अक्किनेनी और जैनब को आशीर्वाद देने के लिए इंडस्ट्री के कई स्टार्स पहुंचे थे. रिसेप्शन में सबसे ज़्यादा ध्यान खींचने वालों में नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला रहे. इन्होंने अखिल और जैनब की शादी में बेहतरीन होस्ट की भूमिका निभाई.
शोभिता धुलिपाला ने देवर-देवरानी पर लुटाया प्यारअन्नपूर्णा स्टूडियो के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से नागार्जुन के छोटे बेटे के रिस्पेशन पार्टी की कई तस्वीरें शेयर की गई हैं. तस्वीरों में, शोभिता एक क्लासिक रेड कलर की साड़ी के साथ एम्बेलिश्ड ब्लाउज़ में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. एक फोटो में शोभिता पति नागा संग स्टेज पर न्यूली वेड़ कपल अखिल और ज़ैनब के साथ नजर आ रही हैं. वहीं दूसरी फोटो में शोभिता अपने न्यूली वेड देवर देवरानी को प्यार से निहारती हुई दिख रही हैं.
नागार्जुन ने शेयर की थी अखिल-जैनब की शादी की पहली तस्वीरबता दें कि नागार्जुन ने एक्स पर अपने छोटे बेटे अखिल की जैनब संग शादी की पहली ऑफिशियल तस्वीरें शेयर की थी. साथ ही उन्होंने लिखा था, "बेहद खुशी के साथ, अमला और मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे प्यारे बेटे ने अपनी प्यारी ज़ैनब से हमारे घर पर एक खूबसूरत समारोह (सुबह 3:35 बजे) में शादी कर ली है, जहां हमारा दिल रहता है. हमने प्यार, हंसी और अपने सबसे प्यारे लोगों से घिरे एक सपने को सच होते देखा. हम आपका आशीर्वाद चाहते हैं क्योंकि वे इस नई यात्रा को एक साथ शुरू कर रहे हैं. प्यार और ग्रेटिट्यूड के साथ."
[/tw]
शोभिता ने देवरानी का किया वॉर्म वेलकमशोभिता ने भी अपनी देवरानी ज़ैनब का सोशल मीडिया पर वॉर्म वेलकम किया था. उन्होंने एक नोट शेयर करते हुए लिखा था, "परिवार में आपका स्वागत है डियर जेड. न्यूली वेड कपल को बधाई.."
कौन हैं अखिल की पत्नी जैनब रावजी? एजेंट और हैलो जैसी तेलुगु फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए जाने जाने वाले अखिल नागार्जुन और अमला अक्किनेनी के बेटे हैं, उनकी पत्नी ज़ैनब रावजी हैदराबाद के बिजनेसमैन जुल्फी रावजी की बेटी हैं. ज़ैनब ने एक बार अभिनय में हाथ आजमाया था और एम.एफ. हुसैन की मीनाक्षी: ए टेल ऑफ़ थ्री सिटीज़ में तब्बू और कुणाल कपूर के साथ नज़र आई थीं. कथित तौर पर नवंबर 2024 में सगाई करने से पहले इस जोड़े ने तीन साल तक डेट किया था.