Naga Chaitanya On Divorce: सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य साउथ के क्यूट कपल्स में से एक थे. ये कपल शादी के बंधन में बंधे थे मगर ज्यादा समय तक ये रिश्ता चल नहीं पाया था. सामंथा और नागा दोनों ही तलाक के बाद अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं. नागा ने दूसरी शादी भी कर ली है. नागा चैतन्य ने शोभिता धुलिपाला से शादी कर ली है. अब एक पॉडकास्ट में नागा ने सामंथा संग तलाक पर रिएक्ट किया है.

नागा ने तलाक के बारे में बात करते हुए कहा था- मैं और सामंथा अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं लेकिन अब भी हमारे मन में एक-दूसरे के लिए बहुत सम्मान है. हम अपने-अपने तरीके से आगे बढ़ना चाहते थे. अपने-अपने कारणों से हमने ये फैसला लिया. मुझे समझ नहीं आ रहा कि और क्या सफाई चाहिए. मुझे उम्मीद है कि दर्शक और मीडिया इसका सम्मान करेंगे. हमने प्राइवेसी की मांग की थी. प्लीज हमारा सम्मान करें और इस मामले में हमें निजता दें लेकिन दुर्भाग्य से ये एक हेडलाइन की तरह हो गया है. ये एक ऐसा टॉपिक बन गया है जिस पर लोग गॉसिप करते हैं.  

समांथा संग तलाक पर बोले नागा चैतन्य

शादी खत्म करने के फैसले के बारे में बात करते हुए नागा ने कहा था- हम दोनों इस शादी में थे. जो भी फैसला था, अपनी बेहतरी के लिए  बहुत सोच-विचार और बहुत सम्मान के बाद लिया गया था. मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि ये मेरे लिए बेहद संवेदनशील मामला है. मैं एक टूटे हुए परिवार से आता हूं. मैं एक टूटे हुए परिवार का बच्चा हूं, इसलिए मुझे पता है कि अनुभव क्या होता है. मैं रिश्ता तोड़ने से पहले 1000 बार सोचूंगा क्योंकि मैं इसके नतीजे जानता हूं. ये आपसी फैसला था.

नागा ने आगे कहा था- मैं बहुत शालीनता के साथ आगे बढ़ा हूं. वो(समांथा) भी बहुत अच्छे से आगे बढ़ी हैं. हम अपना जीवन जी रहे हैं. मुझे फिर से प्यार मिल गया है. मैं बहुत खुश हूं और हम एक-दूसरे का बहुत सम्मान करते हैं. ऐसा नहीं है कि ऐसा सिर्फ मेरी जिंदगी में ही हो रहा है तो फिर मेरे साथ अपराधी जैसा व्यवहार क्यों किया जाता है?

हालांकि नागा चैतन्य के इस बयान के बाद इस बात की चर्चा तेज हो गई थी कि नागा ने समांथा के किसी के साथ होने का हिंट दिया है और एक बार फिर गॉसिप गलियारों में समांथा का नाम निर्देशक राज निदिमोरु के साथ जुड़ा. 

सामंथा ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्टनागा के इस बयान के बीच समांथा ने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी शेयर की है जिसे कुछ लोग उनके एक्स हस्बैंड से जोड़ रहे हैं. सामंथा ने सद्गुरू का एक फीचर पोस्ट शेयर किया था जिसमें लिखा था कि...एक इंसान के रूप में, आप एक प्राणी नहीं हैं आप अभी बन रहे हैं. कुछ भी तय नहीं है. आप जिस तरह से रहना चाहते हैं वैसे रह सकते हैं. कुछ लोगों का मानना है कि समांथा के इस पोस्ट का इशारा नागा के बयान की तरफ था.

ये भी पढ़ें: संध्या बींदणी ने पवन सिंह के गाने पर किया ऐसा डांस, ट्रोल्स ने भी कर दी तारीफ