बॉलीवुड की तरह अब साउथ फिल्मों का क्रेज भी दर्शकों में खूब देखने को मिलता है. इस साल साउथ की कई एक्शन पैक्ड फिल्में थिएटर्स में दस्तक देने वाली हैं. जिसमें आपको हॉलीवुड जैसा साइंस फिक्शन और बाहुबली जैसे बेहतरीन विजुअल देखने को मिलेंगे. इस रिपोर्ट में हम आपको इन फिल्मों का नाम और रिलीज डेट की जानकारी देने जा रहे हैं. ये सारी फिल्में इसी साल थिएटर्स में दस्तक देंगी. देखिए हमारी खास रिपोर्ट...
कांतारा:चैप्टर वन - इस लिस्ट में सबसे पहला नाम ऋषभ शेट्टी की अपकमिंग कन्नड़ फिल्म 'कांतारा: चैप्टर 1' का है. इसका पहला पार्ट ब्लॉकबस्टर हिट रहा था. इसलिए अब मेकर्स 'कांतारा: चैप्टर 1' के साथ लौट रहे हैं. ये फिल्म 2 अक्टूबर 2025 को रिलीज होने जा रही है. फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है.
मिराई - साउथ सुपरस्टार तेजा सज्जा की फिल्म 'मिराई' भी इस लिस्ट में है. जो इसी साल यानि 5 सितंबर, 2025 को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. जानकारी के अनुसार ये फिल्म कई भाषाओं में रिलीज की जाएगी. बता दें कि फिल्म को करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस हिंदी बाजार में रिलीज करेगी. इस फिल्म में भी आपको धांसू एक्शन और थ्रिलर देखने को मिलेगा.
लोका: चैप्टर वन - इस फिल्म के जरिए मलयालम सिनेमा सुपरहीरो यूनिवर्स में एंट्री लेगा. फिल्म में एक्ट्रेस कल्याणी प्रियदर्शन सुपरहीरो बनी नजर आएंगी. फिल्म को लेकर एक्टर दुलकर सलमान लेकर आ रहे हैं. इसके टीजर में अंधेरी, रहस्यमयी और भारतीय संस्कृति की गहराई में डूबी हुई दुनिया दिखाई गई है. फिल्म इसी महीने यानि 28 अगस्त 2025 को रिलीज होने वाली है. इसे मलयालम, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म को लेकर भी दर्शक काफी एक्साइटिड है. क्योंकि इसमें भी जबरदस्त विजुअल और एक्शन देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें -
स्त्री-सरकटा और भेड़िया से भी ज्यादा खतरनाक 'थामा' का पहला वीडियो आया सामने, जानें रिलीज डेट