तेजा सज्जा की 'मिराय' 12 सितंबर को रिलीज हुई थी और पहले ही दिन तेजा सज्जा की पिछले साल आई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'हनुमान' का ओपनिंग डे कलेक्शन रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया. तेलुगु की इस सुपरनैचुरल फिल्म को हर भाषा में पसंद किया जा रहा है.

Continues below advertisement

जहां फिल्म ने पहले दिन एक ब्लॉकबस्टर का रिकॉर्ड तोड़ा था वहीं ये दूसरे दिन दूसरी ब्लॉकबस्टर के पीछे पड़ गई है. इसने दूसरे ही दिन बॉक्स ऑफिस पर इतना कलेक्शन कर लिया है कि अब 'महावतार नरसिम्हा' भी खतरे में आ चुकी है. 

'मिराय' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Continues below advertisement

कार्तिक गट्टमनेनी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर सैक्निल्क के मुताबिक, 13 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. वहीं अब आज दूसरे दिन 10:25 बजे तक फिल्म की कमाई 13.50 करोड़ रुपये हो गई है. टोटल कलेक्शन की बात करें तो ये 26.50 करोड़ रुपये हो चुका है. ये आंकड़े अभी शुरुआती हैं और इनमें बदलाव हो सकता है.

'मिराय' ने दी 'महावतार नरसिम्हा' को मात

  • इसी साल रिलीज हुई कन्नड़ इंड्स्ट्री की एनिमेशन फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' ने 249.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. जबकि इसका बजट सिर्फ 40 करोड़ था. फिल्म की कमाई शुरुआती दिनों में खास नहीं रही. हालांकि, पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ की वजह से इसकी कमाई में उछाल दूसरे हफ्ते में आया.
  • इस फिल्म ने सैक्निल्क के मुताबिक, शुरुआती 4 दिनों में 1.75 करोड़, 4.6 करोड़, 9.5 करोड़ और 6 करोड़ का बिजनेस करते हुए 21.85 करोड़ रुपये कमाए थे. तो वहीं 'मिराय' ने दूसरे ही दिन इसकी 4 दिनों के कलेक्शन से ज्यादा नोट बटोर लिए हैं.

'मिराय' का बजट और स्टारकास्ट

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, फिल्म को 50 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है. फिल्म में तेजा सज्जा के अलावा जगपति बाबू भी अहम किरदार में हैं. इस सुपरनैचुरल फिल्म में मनोज मांचू और रितिका नायक को भी अहम रोल में रखा गया है. बता दें मेकर्स के मुताबिक, फिल्म ने वर्ल्डवाइड 27.20 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन भी कर लिया है.