Malayalam Actor Dileep Shankar Found Dead: मलयालम एक्टर दिलीप शंकर के फैंस के लिए बुरी खबर आई है. मलायलम सिनेमा के फेमस एक्टर दिलीप शंकर यहां एक होटल के कमरे में मृत पाए गए. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.

'चप्पा कुरिशु' और 'नॉर्थ 24 काथम' जैसी फिल्मों और कई सीरियल्स में काम कर चुके एक्टर दिलीप शंकर में निभाई गई विभिन्न भूमिकाओं के लिए जाने जाते थे. पुलिस ने बताया कि एक धारावाहिक की शूटिंग के लिए वह 19 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम के एक होटल में ठहरे थे.

पुलिस ने क्या बताया?

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि होटल के कर्मचारियों ने दो दिन पहले आखिरी बार शंकर को उनके कमरे में देखा था. होटल के कर्मचारियों और धारावाहिक की टीम द्वारा बार-बार फोन किए जाने पर एक्टर (50) ने कोई जवाब नहीं दिया, जिसके बाद पुलिस को इसके बारे में सूचना दी गई.

पुलिस को संदेह- दो दिन पहले ही हो चुकी थी एक्टर की मौत

पुलिस ने बताया, ‘‘कमरा अंदर से बंद था. जब हमने दरवाजा तोड़ा तो वह बेसुध पड़े मिले.’’ पुलिस ने ये भी बताया कि कि ऐसा संदेह है कि दो दिन पहले ही शंकर की मौत हो गई थी.

पुलिस ने आगे बताया कि शंकर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि संभवत: गिरने के बाद सिर में चोट लगने के बाद आंतरिक रक्तस्त्राव होने से उनकी मौत हुई. पुलिस के मुताबिक, कि एक्टर कथित तौर पर यकृत से संबंधित समस्याओं से भी पीड़ित थे.

आखिरी बार इस सीरियल में आए थे नजरशंकर के निधन की खबर से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है. एक्टर को आखिरी बार पंचाग्नि नाम के सीरियल में देखा गया था. इसमें उन्होंने चंद्रसेनन की भूमिका निभाई थी. उन्हें हाल में ही टीवी सीरीज 'अम्मायारियाथे' में निभाए गए उनके रोल के लिए तारीफें मिली थीं.

और पढ़ें: Mufasa Box Office Collection Day 10: 'पुष्पा 2', 'मार्को' और 'बेबी जॉन' के सामने से बॉक्स ऑफिस किंग का ताज ले गई 'मुफासा', जानें कमाई