'महावतार नरसिम्हा' की ओपनिंग सिर्फ 1.75 करोड़ रुपये से हुई थी. लेकिन वर्ड ऑफ माउथ की वजह से फिल्म का कलेक्शन वीकडेज में इससे कई गुना ज्यादा हो गया. अब पिछले तीन दिनों में तो इसने इस साल की दूसरी सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'सैयारा' को भी मात देनी शुरू कर दी है.

ऐसा नहीं है कि फिल्म के सामने कंपटीटर नहीं हैं. 'सन ऑफ सरदार 2', 'धड़क 2' और 'किंगडम' तो हाल में ही रिलीज हुई हैं. इसके पहले से 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर हर रोज गदर काट रही है. इतना सब होने के बावजूद ये एनिमेशन फिल्म आज की कमाई के मामले में नंबर वन बन चुकी है. जबकि फिल्म को रिलीज हुए 8 दिन हो चुके हैं.

'महावतार नरसिम्हा' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

इस गजब की फिल्म ने हर दिन कितनी कमाई की है, उससे जुड़ा डेटा आप नीचे दी गई टेबल पर देख सकते हैं. बता दें कि ये डेटा सैक्निल्क के मुताबिक है और आज की कमाई 9:05 बजे तक की है. इसमें अभी बदलाव हो सकता है.

डे  बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (करोड़ रुपये में)
डे 1 1.75
डे 2 4.6
डे 3 9.5
डे 4 6
डे 5 7.7
डे 6 7.7
डे 7 7.25
डे 8 11.57
टोटल 56.07

'महावतार नरसिम्हा' बनी नंबर वन, जानें कैसे

अश्विन कुमार के निर्देशन में नबी 'महावतार नरसिम्हा' को रिलीज हुए 8 दिन हो चुके हैं और ये कमाल की बात है की फिल्म ने 8वें दिन इतना कलेक्शन कर लिया है जितना नई रिलीज फिल्मों ने नहीं किया है. आइए जानते हैं कि ये फिल्म किन मामलों में नंबर वन बन चुकी है.

'महावतार नरसिम्हा' ने खुद की ही सिंगल डे कमाई का तीसरे दिन का हाईएस्ट रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जहां फिल्म ने तीसरे दिन 9.5 करोड़ कमाए थे वहीं आज 11 करोड़ के ऊपर पहुंच चुकी है.

इसके अलावा, फिल्म ने 'सैयारा', 'सन ऑफ सरदार 2', 'किंगडम' और 'धड़क 2' के रहते हुए भी इन सबसे ज्यादा आज कमाई की है. जबकि इनमें से एक फिल्म ब्लॉकबस्टर है और बाकी की 3 फिल्म हालिया रिलीज.

'महावतार नरसिम्हा' ने बजट का कितने प्रतिशत निकाला

कोईमोई के मुताबिक, इस फिल्म को 15 करोड़ में बनाया गया है. जबकि फिल्म अब तक बजट का 373 प्रतिशत के करीब कमाकर हिट या सुपरहिट नहीं, बल्कि ब्लॉकबस्टर हो चुकी है.