Lokesh KanagarajOn Coolie Leak Clip: फिल्मों के सेट से वीडियो लीक होने के मामले बढ़ते जा रहे हैं. हाल ही में रजनीकांत स्टारर फिल्म 'कुली' के सेट से एक्टर नागार्जुन की क्लिप वायरल हो गई थी. इसे लेकर डायरेक्टर लोकेश कनगराज का दर्द छलका है. डायरेक्टर ने कहा है कि कुछ लोगों की वजह से उनकी महीनों की मेहनत बर्बाद हो गई.
लोकेश कनगराज ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा- 'एक रिकॉर्डिंग की वजह से कई लोगों की दो महीने की मेहनत बर्बाद हो गई. मैं सभी से विनम्रतापूर्वक रिक्वेस्ट करता हूं कि वे ऐसी प्रैक्टिस में शामिल न हों, क्योंकि वे पूरे एक्सपीरियंस को खराब करते हैं. थैंक्यू.'
नागार्जुन का कैमियो लीकबता दें कि लोकेश कनगराज के पांच साल फिल्मी करियर में दो बार ऐसा हुआ जब उनकी फिल्मों के सेट से वीडियो लीक हुए हैं. पहले उनकी फिल्म 'विक्रम' से सूर्या का वीडियो लीक हुआ था. वहीं अब 'कुली' से नागार्जुन का कैमियो लीक हो गया जिसमें वे एक्शन सीन करते नजर आ रहे हैं. एक मिनट से कम का ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया था. ऐसे में अब लोकेश कनगराज ने दुख जाहिर किया है.
'कुली' की स्टार कास्टइसी साल अगस्त में, लोकेश कनगराज ने एक्स पर पोस्ट करते हुए खुलासा किया था कि नागार्जुन को 'कुली' के लिए कास्ट किया गया है. फिल्म में वो साइमन के रोल में दिखाई देंगे. नागार्जुन के अलावा फिल्म में सौबिन शाहिर, श्रुति हासन, सत्यराज और उपेंद्र भी दिखाई देंगे. फिल्म की शूटिंग जुलाई में हैदराबाद में शुरू हुई थी और टीम ने अगस्त में चेन्नई में शूटिंग की. 'कुली' की रिलीज डेट की बात करें तो रजनीकांत स्टारर ये फिल्म 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है.
ये भी पढ़ें: वाइन के लिए इस सुपरस्टार की पत्नी ने चोरी-छिपे बदला था धर्म, पेरेंट्स को आज तक नहीं लगी भनक