सिनेमाहॉल में इस समय आधा दर्जन से भी ज्यादा फिल्में मौजूद होने के बावजूद 'लोका चैप्टर 1' की कमाई में कोई फर्क नहीं दिखा. महज 30 करोड़ रुपये में बनाई गई ये फिल्म ने अब तक इतना कमा लिया है कि बड़ी-बड़ी फिल्में भी वहां तक नहीं पहुंच पातीं.

फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर आज 18वां दिन हो चुका है और इसकी कमाई में आज थर्ड वीकेंड के आखिरी दिन और ज्यादा इजाफा हो चुका है. तो चलिए जान लेते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है.

'लोका चैप्टर 1' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

प्रियदर्शन की बेटी कल्याणी प्रियदर्शन के लीड रोल वाली ये फिल्म पहले हफ्ते में 54.7 करोड़ तो दूसरे हफ्ते में 47 करोड़ बटोर चुकी थी. 16वें और 17वें दिन फिल्म की कमाई 4.05 करोड़ और 6.65 करोड़ रही.

वहीं आज 18वें दिन फिल्म का कलेक्शन 10:30 बजे तक 6.85 करोड़ पहुंच चुका है. फिल्म का टोटल कलेक्शन 119.25 करोड़ रुपये हो चुका है. सैक्निल्क पर उपलब्ध ये डेटा फाइनल नहीं है. इसमें बदलाव हो सकता है.

'लोका चैप्टर 1' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

  • 'लोका चैप्टर 1' ने सैक्निल्क के मुताबिक, 17 दिन में वर्ल्डवाइड 236.50 करोड़ रुपये कमा चुकी है. इसमें अगर आज का घरेलू कलेक्शन जोड़ दें तो ये 242 करोड़ रुपये के ऊपर पहुंचता है.
  • यानी फिल्म ने अपने 30 करोड़ के बजट से 8 गुना से ज्यादा कमाई कर ली है. इसे अगर प्रतिशत में निकालें तो फिल्म अपने बजट का 806 प्रतिशत निकाल चुकी है. बता दें कि ब्लॉकबस्टर 'छावा' को 130 करोड़ के बजट में बनाया गया था और ये दुनियाभर में 807.91 करोड़ रुपये का बिजनेस करने के साथ बजट का 621 प्रतिशत ही निकाल पाई थी.
  • 'लोका चैप्टर 1' इसी के साथ ही 'थुडारम' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन (234.5 करोड़) पार कर लिया है और इस साल 'एल2 एम्पुरान' के बाद दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी मलयालम फिल्म बन गई है. बता दें 'थुडारम' इस साल आई मॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म है.

'लोका चैप्टर 1' के बारे में

इस फिल्म को डोमिनिक अरुण ने डायरेक्ट किया है और मलयालम एक्टर दुलकर सलमान ने प्रोड्यूस किया है. बता दें कि ये फिल्म 'लोका' नाम के नए फैंटेसी यूनविर्स की पहली फिल्म है. अभी इसके अगले पार्ट भी आएंगे जिनमें नए सुपरहीरो देखने को मिलेंगे.