Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण का मतदान आज किया जा रहा है. आज 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 96 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है. आंध्रप्रदेश में भी आज मतदान किया जा रहा है. ऐसे में तेलुगु सिनेमा के तमाम सुपरस्टार्स भी लोकतंत्र के महापर्व में बढ़चढ़कर हिस्सा लेने पहुंचे हैं. अल्लू अर्जुन से लेकर जूनियर एनटीआर और चिरंजीवी समेत तमाम सितारों ने आज पोलिंग बूथ पहुंचकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.


पुष्पा’ स्टार अल्लू अर्जुन ने डाला वोट
तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन लोकसभा चुनाव 2024 के तहत हैदराबाद में वोट डालने वाले पहले सेलेब्स में से एक थे. सोमवार को, पुष्पा 2 स्टार को एक मतदान केंद्र के बाहर खड़े होकर वोट डालने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते हुए देखा गया. एक्टर इस दौरान ब्लैक पैंट के साथ सफेद टी-शर्ट पहने नजर आए.


 






वोट डालने के बाद अल्लू अर्जुन ने प्रेस से बात की और फैंस से वोट डालने की अपील भी की. उन्होंने कहा, “यह हम सभी के लिए, इस देश के नागरिकों के लिए एक बहुत ही जिम्मेदार दिन है. मैं जानता हूं कि काफी गर्मी है लेकिन आइए थोड़ा प्रयास करें क्योंकि आज का दिन हमारे जीवन के अगले पांच वर्षों के लिए सबसे महत्वपूर्ण दिन है. कृपया अपना वोट डालें और जिम्मेदारी से वोट करें.''


 






जूनियर एनटीआर ने भी किया मतदान
जूनियर एनटीआर भी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना वोट डालने के लिए हैदराबाद के जुबली हिल्स स्थित मतदान केंद्र पर पहुंचे. मतदान करने के बाद एक्टर अपनी उंगली पर स्याही के निशान के साथ मीडिया के लिए पोज देते नजर आए. सुपरस्टार अपने परिवार के साथ सोमवार, 13 मई को सुबह-सुबह वोट डालने पहुंचे थे. वहीं  मीडिया से बातचीत के दौरान अभिनेता ने कहा, ''हर किसी को अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल करना है. मुझे लगता है कि यह एक अच्छा संदेश है जिसे हमें आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाना होगा.” जूनियर एनटीआर इस दौरान ब्लू शर्ट और ब्लैक पैंट में कैज़ुअल लुक में नजर आए. उन्होंने ब्लैक सनग्लासेस भी लगाया हुआ था.


 










मेगास्टार चिरंजीवी ने भी पत्नी सहित किया मतदान
मेगास्टार चिरंजीवी भी लोकसभा चुनाव 2024 के तहत अपना वोट डालने के लिए हैदराबाद के एक वोटिंग बूथ पर पहुंचे थे. तेलुगु सुपरस्टार के साथ उनकी पत्नी सुरेखा कोनिडाला भी नजर आईं. एएनआई द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में, चिरंजीवी एक मतदान केंद्र में जाते हुए नजर आ रहे हैं. वोट डालने के बाद अभिनेता ने प्रेस से बात की और अपने फैंस से बाहर निकलकर वोट करने की अपील की.


 






उन्होंने कहा,“तो मैं कहना चाहूंगा, हर बार मैं कहता रहा हूं, इस बार भी मैं उनसे (युवा मतदाताओं से) अनुरोध करता हूं कि वे अपनी वोट की शक्ति का इस्तेमाल करें. मतदान हमारा अधिकार है.''


 



आरआरआर’ कंपोजर एमएम कीरावनी ने डाला वोट
 ऑस्कर विनिंग‘आरआरआर’ म्यूजिक कंपोजर एमएम कीरावनी भी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना वोट डालने पहुंचे थे. वायरल हो रहे वीडियो में एमएम कीरावनी मतदान केंद्र की ओर जाते समय हाथ हिलाते और मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं.


 





ये भी पढ़ें:-Sunny Leone Birthday: कैसे हुई थी सनी लियोनी और डेनियल वेबर की पहली मुलाकात? जानें उनकी लव स्टोरी