Leo Movie Review Live: 'लियो' के मेकर्स को बड़ा झटका, रिलीज के चंद घंटों बाद ही ऑनलाइन लीक हुई थलपति विजय की फिल्म
Leo Movie Review Release Live Updates: सिनेमाघरों में आज थलापति विजय की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'लियो' रिलीज हो गई है. इस फिल्म से जुड़ी हर अपडेट को जानने के लिए हमारे साथ यहां बने रहिए.
एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क Last Updated: 19 Oct 2023 11:28 AM
बैकग्राउंड
Leo Movie Review Release Live: थलापति विजय और निर्देशक लोकेश कनगराज की 'लियो' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे और फाइनली आज वो दिन आ गया है जब इस...More
Leo Movie Review Release Live: थलापति विजय और निर्देशक लोकेश कनगराज की 'लियो' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे और फाइनली आज वो दिन आ गया है जब इस मोस्ट अवेटेड फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. 'लियो' देश भर में कईं भाषाओं में रिलीज हो रही है. थलापति विजय की इस फिल्म के पहले ही दिन रिकॉर्डतोड़ कमाई करने की पूरी उम्मीद है.'लियो' ने एडवांस बुकिंग में जवान का तोड़ा रिकॉर्ड'लियो' को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि इसकी बंपर एडवांस बुकिंग हुई है. यहां तक कि इसने साल 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान को भी एडवांस बुकिंग के मामले में पीछे छोड़ दिया है. इसी के साथ 'लियो' ने साल 2023 की ओपनिंग डे के लिए सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. बता दें कि थलापति विजय स्टारर और लोकेशन कनगराज के निर्देशन में बनी 'लियो' ओरिजनली तमिल में बनी फिल्म है. वहीं इस फिल्म को तेलुगु और हिंदी में भी रिलीज किया जा रहा है. एडवांस बुकिंग के आंकड़ों की बात करें तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक विजय की फिल्म की मंगलवार रात तक 17 लाख 54 हजार 235 टिकटें बिक चुकी थी. इस लिहाज से फिल्म ने रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग से 34.25 करोड़ रुपयों की कमाई कर ली है. गौरतलब है कि शाहरुख खान की जवान की पहले दिन के लिए एडवांस बुकिंग में 15.75 लाख की एडवांस टिकटें बिकी थीं. ऐसे में लियो ने जवान का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है.‘लियो’ स्टार कास्ट मास्टर के बाद लोकेश कनगराज और विजय की जोड़ी एक बार फिर लियो के साथ आई है. फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें विजय के अलावा तृषा कृष्णन, अर्जुन सरजा, गौतम मेनन, मैसस्किन और प्रिया आनंद ने भी अहम रोल प्ले किया है. फिल्म में बॉलीवुड स्टार संजय दत्त का भी दमदार रोल है. लियो को ललित कुमार और जगदीश पलानीसामी ने प्रोड्यूस किया है. यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंट Sugandha Mishra ने पति के साथ लिपलॉक कर शेयर की तस्वीरें, एक्ट्र्रेस ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
रिलीज होने के चंद घंटों बाद ही ऑनलाइन लीक हुई लियो
थलापति विजय की मोस्ट अवेटेड फिल्म लियो आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म को रिलीज हुए अभी चंद घंटे ही हुए हैं और ये ऑनलाइन लीक हो गई है. ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने इस बारे में जानकारी शेयर की है. उन्होंने कहा लियो को हाई क्वालिटी वाले प्रिंट में ऑनलाइन लीक कर दिया गया है!