Lal Salaam Box Office Prediction Day 1: रजनीकांत (RajiniKanth) की फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं. उनकी फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही धमाल मचा देता है. फिल्म को लेकर लोगों में बज पहले से ही बन जाता है. आज रजनीकांत की फिल्म लाल सलाम सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म को रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में विष्णु विशाल और विक्रांत लीड रोल में नजर आए हैं और रजनीकांत का फिल्म में कैमियो है. फिल्म में रजनीकांत का कैमियो है ये बात उनके फैंस को पता चल गई है जिसकी वजह से इसे लेकर बज उतना नहीं है जितना उनकी फिल्मों को लेकर होता है. लाल सलाम की कमाई पर इस वजह से पहले दिन असर पड़ सकता है. रिपोर्ट्स की माने तो ये फिल्म पहले कुछ खास कमाल नहीं दिखाने वाली है.


लाल सलाम की बात करें तो इसमें विष्ण विशाल और विक्रांत के साथ विग्नेश, लिविंगस्टोन, सेंथिल, जीविता, के एस रविकुमार और थांबी रमैया सपोर्टिंग रोल में नजर आए हैं. ये फिल्म एक स्पोर्ट्स ड्रामा है.  स्पोर्ट्स की आड़ में फिल्म में सत्ता का खेल दिखाया गया है.


पहले दिन कर सकती है इतना कलेक्शन
प्रोड्यूसर और फिल्म बिजनेस एक्सपर्ट ने बॉलीवुड लाइफ से बातचीत में लाल सलाम के प्रिडिक्शन के बारे में बात की. उन्होंने कहा- 'रजनीकांत की हर फिल्म अपने एक हाइप के साथ आती है. हालांकि लाल सलाम पूरी रजनीकांत की फिल्म नहीं है. फैंस को पता है कि फिल्म में उनका कैमियो है. ये साउथ सिनेमा की इस हफ्ते की सबसे बड़ी फिल्म है. ये थोड़ी सी डाइसी है. फिल्म की रिलीज डेट को लेकर भी बहुत कंफ्यूजन था और ये बहुत जल्दी लिया हुआ फैसला है. फिल्म का कलेक्शन वर्ल्ड ऑफ माउथ पर भी निर्भर करता है. फिल्म पहले दिन 8-10 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है.


विदेश में भी मिले कम शो
रजनीकांत की लाल सलाम की विदेशों में बहुत डिमांड है क्योंकि फिल्म को कुछ जगहों पर बहुत कम शो मिले हैं. जिसकी वजह से टिकट को लेकर डिमांड बहुत बढ़ गई है. 


ये भी पढ़ें: Hanu Man Box Office Collection Day 28: बॉक्स ऑफिस पर अब रेंग रही ‘हनु मान’, क्या 200 करोड़ का आंकड़ा कर पाएगी पार? जानें- कलेक्शन