Kushi Box Office Collection Day 1: सामंथा रुथ प्रभु (Samatha Ruth Prabhu) और विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) की जोड़ी को फैंस बहुत पसंद करते हैं. दोनों पहले साथ में महंती में नजर आ चुके हैं. इस फिल्म की सफलता के बाद सामंथा और विजय एक बार फिर साथ आए हैं. दोनों की फिल्म कुशी सिनेमाघरों में शुक्रवार को रिलीज हो गई है. सामंथा और विजय की लव स्टोरी को बहुत पसंद किया गया है और फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. पहले दिन इस तेलुगू फिल्म ने अच्छा कलेक्शन किया है.


सामंथा और विजय की फिल्म तेलुगू और तमिल में रिलीज हुई है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक कुशी ने पहले दिन 16 करोड़ का बिजनेस किया है. ये कलेक्शन वीकेंड पर बढ़ सकता है. इस फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है.


ये है कहानी
कुशी की बात करें तो ये विपलव और आराध्या की कहानी है जो कश्मीर में छुट्टियां मनाने जाते हैं. जहां दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो जाता है. उसके बाद दोनों की फैमिली दोनों को अलग करने में लग जाती हैं.  अपने परिवार को गलत साबित करने के लिए विपलव और आराध्या शादी कर लेते हैं. शादी में दिक्कत तब आने लगती हैं जब दोनों के बीच मतभेद होने लगते हैं. जिसकी वजह से उनकी रोमांटिक दुनिया में कड़वे पल भी शामिल हो जाते हैं.


कुशी को शिव निर्वाना न डायरेक्ट किया है. इस फिल्म को हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में डब किया गया है. फिल्म में सामंथा और विजय के साथ जयाराम, सचिन खेड़ाकर, मुरली शर्मा, लक्ष्मी, रोहिणी समेत कई कलाकार अहम किरदार निभाते नजर आए हैं.


सामंथा ने लिया एक्टिंग से ब्रेक
सामंथा ने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया है. वह हाल ही में वेकेशन के लिए बाली गई थीं. उसके बाद इंडिया आकर उन्होंने अपनी फिल्म कुशी को प्रमोट किया. कुशी के म्यूजिकल कॉन्सर्ट में विजय और सामंथा ने रोमांटिक डांस किया था.


ये भी पढ़ें: Ram Charan की लाडली ने मनाया पहला वरलक्ष्मी व्रतम, लहंगा-चोली पहने मां उपासना की गोद में बैठी दिखीं Klin Kaara