Kuberaa Box Office Collection Day 3: धनुष की साउथ फिल्म 'कुबेरा' और आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' 20 जून को एक साथ रिलीज हुईं और आते ही दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है. दोनों फिल्मों का तगड़ा कंपटीशन देखने को मिल रहा है.
'कुबेरा' को रिलीज हुए आज तीसरा दिन हो चुका है और फिल्म ने दो दिनों तक तगड़ा कलेक्शन करते हुए आज तीसरे दिन भी शानदार शुरुआत की है. फिल्म की कमाई से जुड़े शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं. तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है.
'कुबेरा' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
धनुष की फिल्म ने सैक्निल्क के मुताबिक, ओपनिंग डे पर 14.75 करोड़ रुपये कमाए. फिल्म की दूसरे दिन की कमाई 16.5 करोड़ रुपये हो गई. वहीं तीसरे दिन फिल्म ने 10:10 बजे तक 15.75 करोड़ कमाते हुए टोटल 47 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं. बता दें कि ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है.
'सितारे जमीन पर' vs 'कुबेरा'
सिनेमाहॉल में 'हाउसफुल 5' भी है लेकिन उसे 17 दिन हो चुके हैं रिलीज हुए इसलिए अक्षय कुमार की फिल्म से तो धनुष की फिल्म का कोई नुकसान नहीं है, लेकिन फिल्म की असली टक्कर मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' से है.
एक तरफ जहां 'कुबेरा' 50 करोड़ रुपये के आंकड़े के करीब पहुंच चुकी है. तो वहीं दूसरी तरफ 'सितारे जमीन पर' इस पर थोड़ी सी भारी पड़ती दिख रही है और इससे पहले 50 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी.
हालांकि, दोनों फिल्में अलग-अलग भाषाओं की हैं इसलिए दोनों की टक्कर पूरी तरह से आमने-सामने से नहीं हो रही है और इसका फायदा दोनों ही फिल्मों को मिल रहा है.
'कुबेरा' का बजट और स्टारकास्ट
धनुष की फिल्म को करीब 120 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया है. शेखर कम्मुला के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में रश्मिका मंदाना और नागार्जुन भी हैं. फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो ये दो दिन में 51.70 करोड़ के ऊपर कमा चुकी है.