साउथ फिल्म 'किंगडम' के साथ विजय देवरकोंड धमाकेदार वापसी करने आ चुके हैं. मच अवेटेड फिल्म 'किंगडम' की पहले दिन की कमाई में जो स्पीड दिख रही है उसे देखकर लग रहा है कि फिल्म आने वाले समय में कई बड़े रिकॉर्ड बना सकती है.

फिल्म को दो बड़ी बॉलीवुड फिल्मों 'सन ऑफ सरदार 2' और 'धड़क 2' की रिलीज से एक दिन पहले ही रिलीज कर दिया गया है. इससे फिल्म को फायदा भी मिलता दिख रहा है और फिल्म बिना कंपटीशन के पहले दिन जबर्दस्त ओपनिंग लेती दिख रही है.

'किंगडम' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

बॉक्स ऑफिस आंकड़ों का अपडेट रखने वाली वेबसाइट सैक्निल्क के मुताबिक विजय देवरकोंडा की फिल्म ने ओपनिंग डे पर 10:15 बजे तक 15.50 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. अभी इनमें बदलाव हो सकता है.

कोईमोई ने प्रेडिक्ट भी किया था कि फिल्म पहले दिन दिन 17-19 करोड़ रुपये का बिजनेस कर सकती है. और फिल्म की अब तक की कमाई उसी डेटा के आसपास पहुंच चुकी है.

'किंगडम' का बजट और हिट होने के लिए कितना कमाना होगा?

कोईमोई के मुताबिक, 'किंगडम' विजय देवरकोंडा की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है. इसे करीब 130 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है. यानी हिट होने के लिए इसे 250 करोड़ रुपये के ऊपर कमाई करनी होगी.

हालांकि, रिलीज से पहले ही नेटफ्लिक्स ने फिल्म के ओटीटी राइट्स 50 करोड़ रुपये में खरीद लिए हैं. यानी फिल्म पहले ही अपने बजट का करीब 38 प्रतिशत निकाल चुकी है. 

'किंगडम' की स्टारकास्ट

फिल्म को गौतम तिन्ननुरी ने डायरेक्ट किया है. विजय देवरकोंडा की इस टॉलीवुड फिल्म में भाग्यश्री बोरसे और सत्यदेव जैसे एक्टर्स हैं. तेलुगु, तमिल और हिंदी में रिलीज हुई इस स्पाई थ्रिलर एक्शन फिल्म से उम्मीदें हैं कि 2024 में आई विजय देवरकोंडा की फ्लॉप फिल्म 'फैमिली स्टार' के बाद ये उनके करियर में अगली हिट की तरह शामिल होगी.