Yash Birthday: एक्टर यश को कौन नहीं जानता है. केजीएफ चैप्टर 2 की सक्सेस के बाद से वह ना सिर्फ कन्नड़ इंडस्ट्री बल्कि पूरे इंडिया में जाने जाते हैं. यश की फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी है. उनके बर्थडे को फैंस त्योहार की तरह मनाते हैं. उनके बर्थडे पर जश्न मनाते हैं. यश ने 8 जनवरी को अपना 38वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था. उनके बर्थडे पर फैंस हर बार की तरह बहुत एक्साइटेड थे. हालांकि यश के बर्थडे पर कुछ ऐसा हुआ कि उनके तीन फैंस की डेथ हो गई. जिसके बाद वह फैंस की फैमिली से मिले और मीडिया से भी बात की.


यश के बर्थडे पर उनके तीन फैंस की डेथ हो गई और तीन घायल भी हो गए. दरअसल फैंस बिजली के खंभे पर चढ़कर यश का कटआउट लगा रहे थे. इस दौरान वह करंट की चपेट में आ गए और तीन की मौत हो गई.


फैंस के परिवार से मिले यश
जब यश को उनके फैंस की डेथ के बारे में पता चला तो वो परेशान हो गए और उनके परिवार से मिलने के लिए कर्नाटक के हुबली चले गए. यश के फैंस के परिवार से मिलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यश ने उनके परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की.






फैंस से की ये रिक्वेस्ट
फैंस के परिवार से मिलने के बाद यश ने मीडिया से बातचीत भी की. उन्होंने कहा- इस तरह की दुखद घटनाएं मुझे अपने जन्मदिन से डरने पर मजबूर कर देती हैं. इस तरह से आप फैनडम मत दिखाओ. कृपया अपना प्यार इस तरह न दिखाएं. मैं आप सभी से निवेदन करना चाहता हूं. बैनर न लटकाएं, बाइक का पीछा न करें और खतरनाक सेल्फी न लें. मैं चाहता हूं कि मेरी ऑडियन्स और मेरे फैंस जिंदगी में मेरी तरह आगे बढ़ें.






इस साल नहीं सेलिब्रेट किया बर्थडे
यश ने आगे कहा- इस साल, मैं अपना बर्थडे इसलिए नहीं मना रहा हूं क्योंकि कोविड के केस बढ़ रहे हैं. मेरी तरफ से किसी को कोई तकलीफ नहीं होनी चाहिए. इसलिए मैंने इसे सिंपल और अपने परिवार के साथ सेलिब्रेट करने का फैसला लिया.


शेयर किया था पोस्ट
यश ने हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके बताया था कि वह कमिटमेंट की वजह से इस साल बर्थडे पर फैंस से नहीं मिल पाएगे. उन्होंने आगे लिखा-हर फैन की विश की वह सराहना करते हैं और सभी स्पेशल भी हैं.


ये भी पढ़ें: Salaar Box Office Collection Day 18 Worldwide: 'सालार' का दुनियाभर में भौकाल, रिलीज के 18वें दिन तोड़ा 'गदर 2' का रिकॉर्ड, जाने- कलेक्शन