Kannappa Trailer Out Now: तेलुगू सिनेमा की मच अवेटेड फिल्म ‘कन्नप्पा’ (Kannappa) बहुत जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. हाल ही में फिल्म का का धांसू ट्रेलर रिलीज किया गया. जो अब सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा है. ट्रेलर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. ट्रेलर में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) महादेव बने हुए नजर आए. तो वहीं साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) का रूद्र रूप देखने को मिला.
‘कन्नप्पा’ का धांसू ट्रेलर हुआ रिलीज
फिल्म कन्नप्पा (Kannappa) में साउथ से लेकर बॉलीवुड तक की दमदार कास्ट देखने को मिलेगा. फिल्म के जरिए अक्षय कुमार तेलुगू सिनेमा में धमाकेदार एंट्री लेने वाले हैं. बीती शाम फिल्म का ट्रेलर भी मेकर्स ने रिलीज कर दिया है. 3 मिनट के इस ट्रेलर में अक्षय कुमार ने महादेव बनकर लाइमलाइट लूट ली है. वहीं प्रभास का दमदार किरदार भी लोगों के मन को खूब भा रहा है.
क्या है फिल्म ‘कन्नप्पा’ की कहानी?
अक्षय कुमार और प्रभास स्टारर इस फिल्म की कहानी थिन्नन (विष्णु मंचू) नाम के एक शख्स पर आधारित बताई जा रही है. ये एक योद्धा है. जो अपने गांव को बुरे लोगों से बचाने की कोशिश करता है. कहानी में ट्विस्ट ये है कि गांव के लोगों को भगवान में काफी विश्वास है और थिन्नन बिल्कुल नास्तिक है. ऐसे में आगे चलकर उसकी जिंदगी में ऐसा भूचाल आता है कि वो भी भगवान की भक्ति करने पर मजबूर हो जाता है.
कब रिलीज होगी प्रभास अक्षय की फिल्म?
बता दें ये फिल्म मोहनलाल द्वारा निर्मित की गई है. इसका निर्देशन मुकेश कुमार सिंह ने किया है. फिल्म में मेन किरदार एक्टर विष्णु मंचू निभा रहे हैं. उनके साथ अक्षय कुमार और प्रभास के अलावा मोहनलाल भी नजर आएंगे. हालांकि फिल्म में उनका एक कैमियो रोल है. फिल्म में काजल अग्रवाल, नयनतारा, प्रीति मुखुंदन और ब्रह्मानंदन भी अहम किरदारों में नजर आएंगे. ये फिल्म 27 जून को रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें -