Celebs Post On Father's Day 2025: 15 जून को पूरे दुनिया में फादर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है. ऐसे में हर कोई सोशल मीडिया के जरिए अपने पिता पर प्यार लुटाता नजर आया. बॉलीवुड के भी कई स्टार्स ने अपने पिता के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए उनके लिए भावुक नोट लिखा. इस लिस्ट में सोहा अली खान , नेहा धूपिया से स्मृति ईरानी तक का नाम शामिल है. नीचे देखिए इन स्टार्स की स्पेशल पोस्ट....
पिता और ससुर संग सोहा ने शेयर की तस्वीर
सोहा अली खान ने अपने पिता और ससुर के साथ कई सारी फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इन फोटोज को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ‘जिन पिता को हम याद करते हैं और जिनसे हम जुड़े हुए हैं - हम आपसे बहुत प्यार करते हैं..हैप्पी फादर्स डे.’
नेहा धूपिया ने भी पिता के लिए लिखा स्पेशल नोट
एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने भी फादर्स डे की सुबह एक स्पेशल पोस्ट शेयर की. जिसमें वो अपने पिता पर प्यार लुटाती दिखी. नेहा ने इस पोस्ट में लिखा कि, ‘हम आपसे प्यार करते हैं पापा, मैं आपके और आपके प्यार के बिना कुछ भी नहीं हूं.’ पिता के अलावा एक्ट्रेस ने पति अंगद के लिए भी अपने बच्चों की तरफ से एक खास नोट लिखा. उनकी पोस्ट फैंस भी खूब पसंद कर रहे हैं.
अथिया ने शेयर की ये खास तस्वीरें
एक्ट्रेस अथिय़ा शेट्टी ने फादर्स डे के दिन अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक फोटो शेयर की. जिसमें उनकी लाडली बेटी के पैर नजर आ रह हैं और एक्ट्रेस के पति केएल राहुल उसे सहलाते दिखे. इसे शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा, ‘आप बेस्ट हैं, हम आपको याद कर रहे हैं.’ दरअसल केएल राहुल का अपनी बेटी के साथ ये पहला फादर्स डे है, लेकिन वो अपने काम की वजह से उसके साथ नहीं है. अथिया ने पिता और ससुर के साथ भी फोटो शेयर कर उन्हें फादर्स डे विश किया.
स्मृति ईरानी ने लिखा भावुक नोट
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रही स्मृति ईरानी ने भी फादर्स डे के दिन पिता को याद किया. एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट में लिखा कि, ‘वह उस पीढ़ी से है जो कहते हैं - “हम बेटी के घर का पानी नहीं पीते और अपनी बात पर कायम रहते हैं. वो पढ़े-लिखे हैं, जागरूक हैं, फिर भी कुछ नियम है उनके. मैंने उनसे सीखा है कि कभी-कभी शांति उसके पुराने तौर-तरीकों को अपनाने में ही निहित होती है..’
बिपाशा ने भी शेयर की तस्वीरें
एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने भी फादर्स डे पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें से एक में वो अपने पिता संग नजर आई औऱ दूसरी में करण अपनी बेटी देवी को लाड लड़ाते दिखे. फोटोज शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा, 'हम लकी गर्ल्स हैं. हैप्पी फादर्स डे..'
ये भी पढ़ें -