Kannada Stunt Choreographer Jolly Bastian Death: साउथ इंडस्ट्री से बुरी खबर आ रही है. दरअसल बेहद फेमस फाइट कोरियोग्राफर और स्टंटमैन जॉली बास्टियन का कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया है. वह 57 साल के थे. उन्होंने कई फिल्म इंडस्ट्री में काम किया था. हालांकि कन्नड़ सिनेमा में उन्होने खास पहचान बना ली थी. वहीं स्टंटमैन जॉली बास्टियन के अचानक निधन की खबर आने से साउथ इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.


मैकेनिक से टॉप एक्शन कोरियोग्राफर बने थे जॉली
जॉली ने प्रेमलोक और मास्टरपीस जैसी कईं शानदार फिल्मों में स्टंट डायरेक्शन किया था. जॉली का बाइक मैकेनिक से टॉप एक्शन कोरियोग्राफर बनने तक का सफर दिलचस्प और काफी इंस्पायरिंग था. उनका जन्म केरल के अल्लेप्पी में हुआ और उनका पालन-पोषण बेंगलुरु में हुआ. शुरुआत में उन्होंने एक मैकेनिक के रूप में काम करना शुरू किया था.  बाइक पर एक स्टंट करते हुए एक फिल्म मेकर की नजर उन पर पड़ गई थी. उनके स्टंट से फिल्म निर्माता काफी प्रभावित हुए. इसी के साथ कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में एक स्टंटमैन के रूप में उनकी एंट्री हो गई.


जॉली को 17 साल की उम्र में मिला था पहला मौका
जॉली को पहला मौका 17 साल की उम्र में मिला जब उन्हें प्रेमलोक (1987) में अभिनेता रविचंद्रन के स्टंट डबल की भूमिका निभाने का मौका मिला. फुल एक्शन कोरियोग्राफर बनने से पहले उन्होंने एक स्टंटमैन के रूप में शुरुआत की।धीरे- धीरे जॉली एड्रेनालाईन-किकिंग स्टंट के काम में एक्सपर्ट बन गए. उन्होंने 900 से ज्यादा कन्नड़, तमिल और मलयालम फिल्मों में योगदान दिया.


 मास्टरपीस और उनके निर्देशन में बनी पहली फिल्म निनांगगी कादिरुवे जैसी फिल्मों में अपने शानदार एक्शन दृश्यों के जरिये  जॉली ने दर्शकों को काफी इंप्रेस किया था. जॉली के टैलेंट और कमिटमेंट को तब पहचाना गया जब उन्हें कुछ समय के लिए सबसे ज्यादा फीस चार्ज करे वाले एक्शन निर्देशक कहा जाने लगा. हर स्टंट के साथ, उन्होंने पुत्नंजा, अन्नैया और शांति क्रांति जैसी फिल्मों पर छाप छोड़ते हुए कई बेंचमार्क सेट किए.


 


यह भी पढ़ें: Salman Khan Birthday: सलमान खान ने बर्थडे का मनाया जश्न, भांजी संग काटा केक, बॉबी देओल ने भी एक्टर के गाल पर किस कर दी जन्मदिन की बधाई