Shiva Rajkumar Health issue: कन्नड़ एक्टर शिवा राजकुमार ने हाल में ही एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया है कि उन्हें हेल्थ से संबंधित समस्याएं हैं और वो उनका ट्रीटमेंट करवा रहे हैं. राज न्यूज से बातचीत के दौरान उन्होंने अपनी बीमारी से जुड़ी कोई और जानकारी नहीं शेयर की. हालांकि, उन्होंने ये भी बताया कि चिंता की कोई बात नहीं है.

क्या कहा शिवा राजकुमार ने?इंटरव्यू के दौरान शिवा ने बताया कि उनका ट्रीटमेंट चल रहा है और अब वो ठीक हो रहे हैं. उन्होंने इस दौरान कहा कि- मैं भी एक इंसान हूं मुझे भी हेल्थ इश्यू हैं. मैं इसका ट्रीटमेंट करवा रहा हूं और मुझे इसके अभी 4 सेशन कंप्लीट करने हैं.

सर्जरी के बारे में भी बोले शिवा राजकुमारचल रहे ट्रीटमेंट के बावजूद एक्टर ने कहा कि उन्हें अपने वर्क कमिटमेंट को पूरा करना है इसलिए वो अपनी आगामी फिल्म भैरथी रानागल का प्रमोशन और उसकी शूटिंग भी कर रहे हैं. शिवा ने ये भी बताया कि ऐसा हो सकता है कि ट्रीटमेंट के दो सेशन के बाद उनकी अमेरिका में सर्जरी भी हो. और उन्हें ठीक होने में एक महीने का समय लगेगा.

एक्टर ने आगे कहा कि वो जिन प्रोड्यूसर्स और डायेरक्टर्स के साथ काम कर रहे हैं, उन्हें उनकी स्थिति के बारे में पता है. शिवा ने ये बताया कि किसी भी तरह की गलतफहमी न हो इसलिए उन्होंने सार्वजनिक रूप से इस बारे में बात करने का फैसला लिया है.

शिवा ने कहा, ''जब मुझे पहली बार इसके बारे में पता चला तो मैं घबरा गया था, लेकिन मैं नहीं चाहता था कि लोग इसे लेकर चिंतित हों. इसके बाद मुझे अपनी स्थिति का सामने करने का कॉन्फिडेंस मिला और अब ये ठीक हो रही है''.

एक्टर ने ये भी बताया कि उन्होंने हाल में ही हेल्थ समस्याओं की वजह से अपने फैंस से सेल्फी लेते समय दूरी बनाकर रखने के लिए कहा था. हालांकि, उन्होंने ये भी बताया कि अगले दो महीनों में सब कुछ ठीक हो जाएगा. 

शिवा राजकुमार का वर्कफ्रंटशिवा अपनी आगामी फिल्म भैरथी रानागल में एक्टिंग करते दिखेंगे. ये फिल्म 15 नवंबर को रिलीज होने वाली है. इसके अलावा, वो रामचरण और जाह्नवी कपूर के साथ एक अनटाइटल्ड फिल्म में काम कर रहे हैं.

शिवा राजकुमार पिछले साल दिखे थे रजनीकांत के साथबता दें कि पिछले साल रजनीकांत की फिल्म जेलर ने दुनियाभर में 600 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. इस फिल्म में शिवा राजकुमार का भी स्पेशल कैमियो था, जिसे काफी पसंद किया गया था.

और पढ़ें: Citadel Honey Bunny को मस्ट वॉच बनाती हैं ये 5 वजहें, हॉलीवुड पर भी भारी पड़े वरुण धवन-सामंथा