Hit 3 Worldwide Box Office Collection: साउथ सुपरस्टार नानी की फिल्म 'हिट 3: द थर्ड केस' दर्शकों को पसंद आ रही है. 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा कलेक्शन कर रही है. फिल्म पहले दिन से ना सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया भर में शानदार कमाई कर रही है. ओपनिंग वीकेंड पर ही 'हिट 3: द थर्ड केस' ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है.
'हिट 3: द थर्ड केस' बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों से टकराई है. इनमें बॉलीवुड की 'रेड 2' और 'द भूतनी' से लेकर सूर्या की मलयालम फिल्म 'रेट्रो' तक शामिल है. क्लैश के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छा गई है.
'हिट 3' की 100 करोड़ क्लब में एंट्री'हिट 3: द थर्ड केस' प्रोडक्शन हाउस ने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए फिल्म के रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन की जानकारी दी है. यूनैनिमस प्रोडक्शंस ने एक्स पर फिल्म का एक शानदार पोस्टर शेयर किया है. पोस्ट में लिखा है- 'सरकार की सेंचुरी. हिट 3 के लिए 4 दिनों में दुनिया भर में 101+ करोड़ की कमाई. एक्शन क्राइम थ्रिलर के लिए एक शानदार पहला वीकेंड.'
नानी के करियर की हाइस्ट वीकेंड ओपनर बनी हिट 3वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने के बाद 'हिट 3' अब नानी ने करियर की सबसे बड़ी वीकेंड ओपनर फिल्म बन गई है. फिल्म ने पहले दिन का वर्ल्डवाइड 43 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. इसी के साथ ये नानी की हाइएस्ट ओपनर बन गई थी. अब 101 करोड़ से ज्यादा कमाकर फिल्म ने हाइस्ट वीकेंड ओपनर का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.
'हिट 3: द थर्ड केस' के बारे में'हिट 3: द थर्ड केस' साल 2020 की फिल्म 'हिट: द फर्स्ट केस' का तीसरा सीक्वल है. फिल्म दो भाषाओं तमिल और तेलुगु में पर्दे पर आई है जिसे डॉ. सैलेश कोलानू ने डायरेक्ट किया है. वॉल पोस्टर सिनेमा और यूनैनिमस प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी फिल्म में नानी लीड रोल में हैं. इसके अलावा श्रीनिधि शेट्टी, सूर्या श्रीनिवास, राव रमेश और ब्रह्माजी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.