पवन कल्याण और बॉबी देओल की पीरियड ड्रामा फिल्म 'हरि हर वीरमल्लु' को रिलीज हुए आज 4 दिन हो चुके हैं. 24 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट था और वो ओपनिंग डे पर दिखा भी. लेकिन धीरे-धीरे फिल्म की कमाई में वीकेंड होने के बावजूद भारी गिरावट आई.

करीब 250 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को हिंदी दर्शकों ने पूरी तरह से नकार दिया. ऐसा इसलिए क्योंकि उनके पास पहले से ही ब्लॉकबस्टर 'सैयारा' और मार्वल की सुपरहीरो फिल्म 'द फैंटास्टिक फोर फर्स्ट स्टेप्स' का ऑप्शन था. बॉबी देओल के होने के बावजूद फिल्म देखने के लिए भीड़ नहीं उमड़ी.

'हरि हर वीरमल्लु' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म ने पेड प्रीव्यू से 12.75 करोड़ कमाने के बाद ओपनिंग डे पर 34.75 करोड़ रुपये की बंपर कमाई की. दूसरे दिन फिल्म की कमाई घटकर 8 करोड़ रह गई और तीसरे दिन थोड़ी सी बढ़कर 9.15 करोड़ हुई.

वहीं चौथे दिन 10:15 बजे तक 9.86 करोड़ रुपये की कमाई के साथ फिल्म ने टोटल 74.51 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं. बता दें कि सैक्निल्क पर उपलब्ध ये आंकड़े फिलहाल फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है.

हिंदी दर्शकों ने नकार दी 'हरि हर वीरमल्लु'

फिल्म का हिंदी में और भी बुरा हाल है. फिल्म की पहले दिन की कमाई हिंदी में सिर्फ 1 लाख रही. दूसरे दिन ये बढ़ी तो लेकिन 18 लाख तक ही पहुंची. अब तीसरे दिन फिल्म की कमाई ने फिर से गोता लगाया और ये सिर्फ 5 लाख में आकर सिमट गई.

सैक्निल्क पर उपलब्ध डेटा बताता है कि फिल्म की कमाई का ज्यादातर हिस्सा सिर्फ तेलुगु से आया है. तमिल, मलयालम और कन्नड़ में भी किसी दिन फिल्म 5 लाख रुपये से ज्यादा नहीं कमा पाई.

'सैयारा' ने पहुंचाया 'हरि हर वीरमल्लु' को नुकसान

बॉबी देओल और पवन कल्याण जैसे बड़े स्टार्स के होने के बावजूद इस फिल्म से उम्मीद थी कि इसे हिंदी में भी KGF या पुष्पा 2 जैसी बढ़त मिल सकती है, लेकिन अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म की वजह से इस उम्मीद पर भी पानी फिर गया.

दो नए चेहरों ने उन एक्टर्स की फिल्म को पीछे कर दिया है जिनका करियर 3 दशक से भी ज्यादा है. बता दें कि बॉबी देओल ने 1995 में आई बरसात से तो पवन कल्याण ने 1996 की अक्कड़ अम्मई इक्कड़ अब्बई से करियर की शुरुआत की थी.