बॉबी देओल की साउथ फिल्म 'हरि हर वीरमल्लू' 24 जुलाई को रिलीज की गई. पवन कल्याण की लीड रोल वाली इस फिल्म ने कमाल की ओपनिंग ली तो ऐसा लगा कि ये फिल्म भी एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में है. हालांकि, वीकेंड आते-आते फिल्म की कमाई जहां बढ़नी चाहिए थे, वहां इसकी कमाई में कमी देखने को मिली.
फिल्म में 'एनिमल' से दोबारा लाइमलाइट में आए बॉबी देओल भी थे, जिसका फायदा हिंदी पट्टी के दर्शकों के बीच मिल सकता था, लेकिन अब ऐसा भी होता नहीं दिख रहा है और इसकी बड़ी वजह अहान पांडे-अनीत पड्डा की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'सैयारा' बनी है. अब भी दर्शक इसे ही देखने के लिए जा रहे हैं.
'हरि हर वीरमल्लु' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
पवन कल्याण की फिल्म ने ओपनिंग डे से एक दिन पहले पेड प्रिव्यू से ही 12.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया था. सैक्निल्क के मुताबिक, 34.75 करोड़ रुपये की ओपनिंग लेने के बाद फिल्म ने दूसरे दिन 8 करोड़ रुपये कमाए.
वहीं तीसरे दिन यानी आज फिल्म ने 10:40 बजे तक 9.25 करोड़ कमाते हुए टोटल 64.75 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. ये आंकड़े अभी फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है.
'हरि हर वीरमल्लु' की राह का रोड़ा बनी 'सैयारा'
एक तरफ जहां 'सैयारा' हर दिन हिंदी दर्शकों से 20 करोड़ के आसपास रुपये बटोर ले रही है, वहीं पवन कल्याण-बॉबी देओल की फिल्म की कमाई का ज्यादातर हिस्सा साउथ की तेलुुगु वर्जन से आ रहा है.
फिल्म हिंदी में पहले दिन सिर्फ 1 लाख कमा पाई, तो वहीं दूसरे दिन ये कमाई 18 लाख रही. यानी बॉबी देओल की वजह से फिल्म के हिंदी वर्जन को कोई फायदा नहीं होता दिख रहा है.
'हरि हर वीरमल्लु' के बारे में
कोईमोई के मुताबिक, फिल्म का बजट 250 करोड़ रुपये है. कृष जगरलामुदी और ए एम ज्योति कृष्णा के निर्देशन में बनी ये फिल्म ऐतिहासिक महाकाव्य है, जिसमें पवन कल्याण लीड रोल में हैं. बॉबी देओल, निधि अग्रवाल, नरगिस फाखरी, और सत्यराज भी अहम रोल में हैं.