Hanuman First Day Advance Booking: तेजा सज्जा (Teja Sajja) की तेलुगु फिल्म 'हनुमान' (Hanuman) रिलीज के लिए तैयार है. ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही इस फिल्म को लेकर जबरदस्त बज़ है. 'हनुमान' बॉक्स ऑफिस पर कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) की 'मैरी क्रिसमस' (Merry Christmas) के साथ क्लैश होगी. हाल ही में 'हनुमान' की एडवांस बुकिंग शुरू हुई है और धड़ल्ले से पहले दिन के लिए इस फिल्म के टिकट बिक रहे हैं. 


तेलुगु वर्जन के बिके सबसे ज्यादा टिकट 
पहले दिन के लिए एडवांस बुकिंग के आंकड़ों से साफ है कि तेजा सज्जा की 'हनुमान' ओपनिंग डे पर कैटरीना कैफ की 'मैरी क्रिसमस' से ज्यादा कमाई करेगी. सैकल्निक की रिपोर्ट के मुताबिक, 'हनुमान' के अलग-अलग भाषाओं में  एक लाख 93 हजार 747  टिकट बिक चुके हैं. सबसे ज्यादा तेलुगु वर्जन के 1 लाख 27 हजार 962 टिकट बिके हैं. इसी के साथ फिल्म ने एडवांस बुकिंग में  3 करोड़ 19 लाख की कमाई कर ली है






एडवांस बुकिंग में 'हनुमान' ने की बंपर कमाई
तेलुगु भाषा के बाद 'हनुमान' के हिंदी वर्जन के लिए 48,103 टिकटों की बिक्री हुई है. इससे फिल्म ने 75 लाख की कमाई की है. वहीं, तमिल वर्जन के 826 टिकट बिके हैं. खबर लिखे जाने तक एडवांस बुकिंग में 'हनुमान' के 1,31,406 टिकट बिक चुके हैं. इस तरह तेजा सज्जा की फिल्म ने रिलीज से पहले ही 2.08 करोड़ की कमाई कर ली है. हालांकि, अगले कुछ घंटों में फिल्म के टिकटों की बिक्री संख्या में और इजाफा देखने को मिल सकता है. 






बॉक्स ऑफिस पर होगा महाक्लैश 
तेजा सज्जा की फिल्म 'हनुमान' (Hanuman) 12 जनवरी, 2024 को रिलीज हो रही है. उसी दिन कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) की 'मैरी क्रिसमस' (Merry Christmas) भी सिनेमाघरों में दस्तक देगी.  जानकारी के अनुसार, बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म खाता बहुत कम कमाई से खुलने वाला है. 


'मैरी क्रिसमस' पर भारी पड़ेगी 'हनुमान'
आउटलुक के मुताबिक, फिल्म बिजनेस एक्सपर्ट गिरीश जौहर ने बताया कि 'मैरी क्रिसमस' ओपनिंग डे पर 1.5 करोड़ से 2 करोड़ रुपये तक का बिजनेस कर सकती है. इस आंकड़े से साफ जाहिर की पहले दिन 'मैरी क्रिसमस' से ज्यादा कलेक्शन 'हनुमान' (Hanuman) का होगा. तेजा सज्जा की फिल्म हनुमान को प्रशांत वर्मा ने लिखा और डायरेक्ट किया है.


यह भी पढ़ें- Video: बिहार के गया में संजय दत्त ने पितरों का किया पिंडदान, सफेद कुर्ते में विधि-विधान से पूजा करते दिखे एक्टर